Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ali Fazal का गजगामिनी डांस देख, हीरामंडी की 'बिब्बोजान' को भूल जाएंगे आप, वीडियो हुआ वायरल

    Ali Fazal Viral Video अली फजल बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता में से एक माने जाते हैं। एक्टर्स ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी के वायरल गाने पर ठुमके लगा रहे हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    अली फजल का डांस देख हो जाएंगे हैरान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  'मिर्जापुर' वेब सीरीज (Mirzapur web series) से लोगों को अपना दीवाना बना चुके अभिनेता अली फजल (Actor Ali Fazal) एक्टिंग के साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता हाल ही में बेटी के पिता बने हैं।  अली एक्टिंग के साथ इंडस्ट्री में अपने भाईचारे के लिए भी जाने जाते हैं। इस वक्त वो IIFA अवॉर्ड्स में पहुंचे हुए हैं जहां से उनका एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली फजल की आइकॉनिक वॉक

    सफेद कोट पैंट में पहुंचे अली फजल ने हीरामंडी से अदिति राव हैदरी की गजगामिनी वॉक को फिर से री-क्रिएट किया। अभिनेता ने स्टेज पर अदिति की तरह ही इठलाते हुए वायरल वॉक को अपने अंदाज में परफॉर्म किया। IIFA के इंस्टाग्राम पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अली फजल की आइकॉनिक वॉक निश्चित रूप से सिल्वर जुबली इवेंट में हमारे सभी मेहमानों को एंटरटेन करेगी।'

    ये भी पढ़ें- Box Office Report: पठान को पछाड़ पाएगी Vicky Kaushal की Chhaava? महज इतने करोड़ से है पीछे

    खूब वायरल हुआ था अदिति राव का डांस

    अली फजल से पहले इंटरनेट पर कई लोग एक्ट्रेस की इस शानदार वॉक को दोहरा चुके हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज में अदिति ने बिब्बोजान का किरदार निभाया था। सीरीज में एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी नजर आई थीं। शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ पड़ोसी देश पाकिस्तान की कहानी है। हीरामंडी पाकिस्तान के एक जिले लाहौर का रेड लाइट एरिया है। इस मंडी में एक समय पर हीरे, जेवरात भी बिका करते थे इसलिए इसे हीरामंडी कहा जाने लगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    ऋचा चड्ढा और अली फजल

    ऋचा चड्ढा और अली फजल ने पिछले साल जुलाई में अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। इस खुशखबरी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट में लिखा था, ‘हमारे जीवन के सबसे बड़े सहयोग की घोषणा कर रहे हैं!’ कुछ वक्त के बाद कपल ने अपनी बेटी का नाम रिवील करते हुए बताया था कि उनकी लाडली का नाम जुनेरा इदा फजल है।

    Photo Credit- Instagram

    कपल ने अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर हमेशा ही निजता बरती है। उन्होंने इस समय भी अपनी बेटी जुनेरा का चेहरा नहीं दिखाया, जिससे उनकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सके।

    ये भी पढ़ें- इस होली पर चढ़ेगा Kangana Ranaut और Karan Johar पर दोस्ती का रंग? बॉलीवुड के बदलते परिवेश की अजब कहानी