Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: पठान को पछाड़ पाएगी Vicky Kaushal की Chhaava? महज इतने करोड़ से है पीछे

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:22 PM (IST)

    Chhaava VS Pathaan विक्की कौशल की छावा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है। विक्की ने इस फिल्म में शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी भी जबरदस्त भौकाल मचा रही है। छावा ने अब तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब ये पिक्चर Shahrukh Khan की पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है। 

    Hero Image
    Chhaava ने कमाए 500 करोड़ (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava To Break Record Of Pathan: साल 2025 की शुरुआत किसी स्टार के लिए शानदार तरीके से हुई है तो वो विक्की कौशल ही हैं। अभिनेता ने छावा बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई की रफ्तार हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई मूवी ने अभी तक दर्शकों को सिनेमाघरों से जोड़े रखा है जिसका सीधा असर आप फिल्म की बढ़ती कमाई से जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि छावा ने 500 करोड़ के बड़े आंकड़े को पार कर लिया है। 2025 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने इतना बंपर कलेक्शन किया है। अब इसके बाद एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आने वाले समय में क्या मूवी शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाएगी? आइए जानें इस सवाल का जवाब।

    बॉक्स ऑफिस पर छावा की धाक

    छावा का रिलीज के बाग विक्की कौशल ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। छावा उनके करियर की सुपरहिट हिट फिल्म बन गई है। ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि छावा आने वाले दिनों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट भी उम्मीद कर रहे हैं कि छावा की रफ्तार अभी धीमी नहीं पड़ने वाली है।

    Photo Credit- X

    ये जल्दी ही किंग खान की पठान से टक्कर लेने वाली है। ‘जवान’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने टोटल 733.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं विक्की की फिल्म 23 दिनों में ही 502.7 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है।

    ये भी पढ़ें- Dragon Box Office Day 16: तीसरे शनिवार भी जारी रहा ड्रैगन का भौकाल, करोड़ों में खेल रहे प्रदीप रंगनाथन

    जवान को पछाड़ देगी छावा?

    विक्की कौशल को पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब महज 230.9 करोड़ रुपये की और जरूरत है। हालांकि अभी भी ये काफी बड़ा डिफरेंस है जिसे पार कर पाना छावा के लिए बड़े टास्क की तरह है। अब इसका पता तो आने वाले दिनों में ही लगेगा। इसके साथ ही अगर ‘छावा’ के 23वें दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक छावा ने शनिवार को 16.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    Photo Credit- X

    2025 की पहली 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म

    इस क्लब में शामिल होने के बाद छावा के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है। इसने तीसरे हफ्ते में बाहुबली 2 और स्त्री 2 के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा, यह साल 2025 की पहली बॉलीवुड की फिल्म बन गई है, जिसे 500 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल हुई है।

    ये भी पढ़ें- थ्रिलर मिस्ट्री का क्लाइमैक्स देख छूट जाएगा पसीना, 1 खून के लिए 8 लोग हुए टारगेट, IMDb ने दी है 8.1 की रेटिंग