Dragon Box Office Day 16: तीसरे शनिवार भी जारी रहा ड्रैगन का भौकाल, करोड़ों में खेल रहे प्रदीप रंगनाथन
लव टुडे जैसी फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन का तड़का लगाने वाले अभिनेता Pradeep Ranganathan इस वक्त अपनी नई फिल्म ड्रैगन (Dragon Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं। मूवी बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई करती चली जा रही है। ड्रैगन की रिलीज को आज 16वां दिन है। आइए जानते हैं कि मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dragon Box Office Collection Day 16: अश्वथ मारीमुथु के निर्देशन में बनी फिल्म ड्रैगन को मेकर्स काफी कम बजट में तैयार किया था। मगर फिल्म की कहानी को लोगों ने इतना प्यार दिया है कि अब ये बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी मूवीज को टक्कर दे रही है। प्रदीप रंगनाथन (Pradeep Ranganathan) के फैंस को फिल्म में उनका नया अवतार खूब पसंद आ रहा है। आइए जानें कि रिलीज के 16 दिनों में इसने क्या कारनामा कर दिखाया है।
16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ कितना कलेक्शन?
6.5 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म में दूसरे दिन ही जबरदस्त उछाल आया था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 10.8 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। ड्रैगन की कमाई धीरे-धीरे बढ़ती गई और लगभग मूवी ने सिनेमाघरों में अपना दबदबा बना लिया था। दुनियाभर में भी ये 100 करोड़ का आंकड़ा काफी पहले पार कर चुकी है।
Photo Credit- X
अब कमाई को देख कर लग रहा है कि जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी प्रदीप सेंचुरी मारने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड रखने वाली साइट सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ड्रैगन ने 16वें दिन मतलब तीसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया है जो 4 करोड़ के काफी करीब है।
ये भी पढ़ें- थ्रिलर मिस्ट्री का क्लाइमैक्स देख छूट जाएगा पसीना, 1 खून के लिए 8 लोग हुए टारगेट, IMDb ने दी है 8.1 की रेटिंग
इस तारीख से हिंदी में रिलीज हो रही फिल्म
अभिनेता ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि ड्रैगन फिल्म को मेकर्स अब हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। मूवी की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा कदम उठाया है। ड्रैगन 14 मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है।
‘Return of The Dragon ‘ releasing in HINDI from MARCH 14 .
Always wanted my movies to be watched by the whole of India, and here is our first step .
Sharukh @iamsrk sir , Salman @BeingSalmanKhan sir , Aamir sir संभल जाओ, मैं आ रहा हूँ! 😂😂😂😂😂😂
Link. :… pic.twitter.com/Lg99OWYIFn
— Pradeep Ranganathan (@pradeeponelife) March 8, 2025
फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले कल्पथी एस. अघोरम, कल्पथी एस. गणेश और कल्पथी एस. सुरेश द्वारा किया गया है। फिल्म के म्यूजिक की कमान लियोन जेम्स से संभाली है। 'ड्रैगन' एजीएस की 26वीं फिल्म है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक आवारा लड़के की है जो अपने कॉलेज में कई बार फेल हो चुका है। वो केवल आवारा लड़को की तरह इधर-उधर घूमता है। लगातार इंजीनियरिंग में फेल होने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड (अनुपमा परमेश्वरन) के उससे ब्रेकअप कर लेती है। नकली सर्टिफिकेट यूज करके वह एक हाई प्रोफाइल सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी ले लेता है। मगर उसके कॉलेज के प्रिंसिपल को उसकी धोखाधड़ी का पता चल जाता है। आगे कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है जिसके लिए आपको फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।