नए लोगों को फिल्मों में क्यों नहीं मौका दे रहे हैं मेकर्स, 17 साल बाद Richa Chadha ने खोली बॉलीवुड की पोल
बॉलीवुड की कई फिल्मों में जलवा दिखा चुकीं ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे समय से यह आरोप लगते आ रहे हैं कि यहां नए कलाकारों को पर्याप्त मौके नहीं मिलते। बॉलीवुड के निर्देशक केवल स्टार किड्स या फेमस सितारों को कास्ट करते हैं। अब इस मुद्दे पर ऋचा चड्ढा ने भी बड़े खुलासे किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हाल के दिनों में बनने वाली फिल्मों और कलाकारों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अनुराग कश्यप, महेश भट्ट समेत कई डायरेक्टर्स पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री द्वारा परोसे जा रहे कंटेंट पर सवाल उठा चुके हैं।
अब इस पर गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे और मसान जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी अपना पक्ष रखा है। अभिनेत्री फिल्मों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इस बार ऋचा ने इंडस्ट्री में नए कलाकारों को मौका न मिलने पर फिल्ममेकर्स को टारगेट किया है।
स्टीरियोटाइप ट्रेंड को फॉलो करना गलत
अनुराग कश्यप और हंसल मेहता जैसे फिल्म डायरेक्टर्स पहले ही फिल्म इंडस्ट्री के संघर्ष पर बात कर चुके हैं। इसी पर बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि नए कलाकारों को और ज्यादा मौके मिलने चाहिए। मगर यह दुखद है कि आज बड़े-बड़े मेकर्स स्टीरियोटाइप ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि कई बार बिजनेस आपको रिस्क लेने की इजाजत नहीं देता। यह सिर्फ एक्टर्स के लिए नहीं, बल्कि फिल्ममेकर्स के साथ भी होता है।
ये भी पढ़ें- 6 करोड़ के बजट की फिल्म ने कमाए थे 76 करोड़ रुपए, Aamir Khan ने शराबी बनकर सही थी जिल्लत
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत
ऋचा और अली फजल ने हाल ही में गर्ल्स विल बी गर्ल्स को प्रोड्यूस किया था। ऐसे में अभिनेत्री खुद भी फिल्मों में नए कलाकारों को काम करने का मौका दे रही हैं। हालांकि, यह बदलाव बहुत बड़ा है, जिसे इतनी जल्दी स्वीकार नहीं किया जा सकता।
वह कहती हैं, "मैंने सिर्फ एक ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है और मुख्य रूप से एक्ट्रेस हूं। इस बारे में बड़े सितारों को ज्यादा बात करनी चाहिए।"
अभिनेत्री ने बॉलीवुड को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत बताई। उन्होंने कमर्शियल सक्सेस और क्रिएटिव रिस्क के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। ऋचा कहती हैं—
"हमें साउथ इंडस्ट्री से सीखना चाहिए कि वहां बड़े सितारे फिल्मों की कहानी पर फोकस करते हैं। वे टिकट के दाम कम रखते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड में यह उल्टा होता है।"
Photo Credit- Instagram
ऋचा चड्ढा की पर्सनल लाइफ और वर्कफ्रंट
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिछले साल (2024) 16 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। वह अभी अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं। अली फजल और ऋचा ने 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी।
Photo Credit- Instagram
बाद में 2022 में अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी का जश्न मनाया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी में काम किया। इस सीरीज में उनके 'लज्जो' के किरदार की काफी तारीफ की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।