P.I. Meena Trailer: एक वायरस और गहरी साजिश में उलझी कहानी... थ्रिलर सीरीज 'पीआई मीना' का धांसू ट्रेलर रिलीज
PI Meena Trailer OUT अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज पीआई मीना का ट्रेलर जारी हो गया है। सस्पेंस से भरपूर सीरीज में मुख्य किरदार तान्या मनिकतला निभा रही हैं। इसमें समीर सोनी और जरीन वहाब जैसे कलाकार भी हैं। दमदार सीरीज की कहानी में फुल ऑन सस्पेंस दिख रहा है जो आपको आखिर तक कहानी से बांधे रखेगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prime Video Series PI Meena Trailer Release: अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ दिन पहले अपनी नई वेब सीरीज 'पीआई मीना' (P.I Meena) की अनाउंसमेंट की थी। अब मेकर्स के द्वारा इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
देबलोय भट्टाचार्य द्वारा निर्देशित 'पीआई मीना' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। गुरुवार को प्राइम वीडियो ने इस सीरीज का एलान किया था। अब फाइनली ट्रेलर भी आउट हो गया है। 'पीआई मीना' का ट्रेलर पक्का आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा देगी। सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है।
पीआई मीना का धांसू ट्रेलर रिलीज
'पीआई मीना' सीरीज की कहानी प्राइवेट डिटेक्टिव मीनाक्षी अय्यर उर्फ पीआई मीना के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी, जिसका किरदार तान्या मनिकतला ने निभाया है। ट्रेलर की शुरुआत एक मर्डर से होती है, जिसका शक पीआई मीना के ऊपर जाता है। वह धीरे-धीरे एक साजिश के जाल में फंसती जाती हैं। वह खुद एक एक्सीडेंट की जांच करने का फैसला करती है, लेकिन उसने नहीं पता होता है कि वह इसके चलते इतना बुरा फंसेगी।
View this post on Instagram
'पीआई मीना' को पता चलता है कि ये मर्डर केस एक वायरस से जुड़ा है, जिसकी वजह से कई लोगों की जान जा रही है। एक तरह का बायोलॉजिकल अटैक है। मीनाक्षी इस वायरस का पता लगाने के लिए एक डॉक्टर से मिलती है, लेकिन सच जानने के चक्कर में उसकी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है। इसके बाद वह पुरानी डिटेक्टिव ट्रिक से केस सॉल्व करने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के 'खूनी' प्यार की कहानी, रोमांस और रोमांच में लिपटा ट्रेलर जारी
कब रिलीज होगी पीआई मीना?
तान्या मनिकतला स्टारर सीरीज 'पीआई मीना' में परमब्रत चट्टोपाध्याय, जिशु सेनगुप्ता, विनय पाठक और जरीना वहाब भी अहम भूमिका निभा रही हैं। सीरीज को 3 नवंबर 2023 को प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को अरिंदम मित्रा ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन देबलोय भट्टाचार्य ने किया है। हाल ही में, तान्या ने सीरीज में डिटेक्टिव की भूमिका निभाने पर खुद को खुशकिस्मत बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।