Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tooth Pari Trailer: डेंटिस्ट और वैम्पायर के 'खूनी' प्यार की कहानी, रोमांस और रोमांच में लिपटा ट्रेलर जारी

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 11 Apr 2023 02:02 PM (IST)

    Tooth Pari Trailer नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फैंटेसी सीरीज है जिसमें हॉरर का भी तड़का लगाया गया है। सीरीज में शांतनु माहेश्वरी डेंटिस्ट के रोल में हैं वहीं तान्या मानिकतला वैम्पायर बनी हैं।

    Hero Image
    Tooth Pari Trailer Out Netflix Web Series. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर में बेहद चर्चित फिल्म सीरीज ट्वाइलाइट सीरीज में वैम्पायर और इंसानों के बीच प्रेम कहानी दिखायी गयी है। ये कहानियां दुनियाभर में काफी प्रचलित हैं और इस पर कई वेब सीरीज भी बनी हैं।

    अब इस विषय पर नेटफ्लिक्स एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी सीरीज टूथ परी- वेन लव बाइट्स लेकर आ रहा है, जिसका निर्देशन प्रतिम दासगुप्ता ने किया है। मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। 

    20 अप्रैल से स्ट्रीम होगा टूथ परी का ट्रेलर

    सीरीज में शांतनु माहेश्वरी और तान्या माणिकतला मुख्य भूमिकाओं में हैं। शांतनु डेंटिस्ट डॉ. रॉय के किरदार में हैं, जिसे एक वैम्पायर से प्यार हो जाता है। मगर, इस प्रेम कहानी से दो अलग-अलग दुनियाओं के बीच भूचाल आ जाता है और कई ताकतें सक्रिय हो जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। इसका टीजर वर्ल्ड हाइजीन डे पर रिलीज किया गया था। सीरीज में रेवती, सिकंदर खेर, शाश्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम समेत कई बेहतरीन कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। 

    कैसा है टूथ परी का ट्रेलर?

    टूथ परी की कहानी कोलकाता में दिखायी गयी है। ट्रेलर की शुरुआत डेंटिस्ट डॉ. रॉट के क्लीनिक से होती है, जहां तान्या अपना दांत लेकर पहुंचती हैं। दोनों को प्यार हो जाता है। कहानी आगे बढ़ती है और शांतनु (डॉ. रॉय) को पता चलता है कि तान्या एक वैम्पायर है। वो उससे डरता है, मगर तान्या भरोसा दिलाती है कि उसे डरने की जरूरत नहीं है।

    दोनों का प्यार शादी तक पहुंचता है। रॉय का परिवार तान्या को स्वीकार कर लेता है, मगर तान्या की दुनिया में शांतनु के लिए कोई जगह नहीं है और फिर सामने आता है- तान्या का वैम्पायर वाला विकराल रूप। ट्रेलर काफी दिलचस्प है और सीरीज देखने के लिए उत्सुकता जगाता है। कुछ दृश्य हॉरर का एहसास करवाते हैं।  

    पहली बार साथ आये शांतनु और तान्या

    शांतनु माहेश्वरी इससे पहले गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के प्रेमी के रोल में नजर आ चुके हैं। शांतनु ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि, छोटे पर्दे पर वो काफी नजर आते रहे हैं। कई डांस रिएलिटी शोज का वो हिस्सा रहे हैं। शांतनु ने 2017 में खतरों के खिलाड़ी शो जीतकर चौंका दिया था। शांतनु की यह तीसरी सीरीज है।

    वहीं, तान्या मानिकतला ओटीटी स्पेस में 2018 से सक्रिय हैं और काफी काम कर चुकी हैं। स्कूल डेज, फ्लेम्स,  नेटफ्लिक्स की सीरीज अ सूटेबल ब्वॉय, फील्स लाइक इश्क सीरीज में दिखती रही हैं।