Move to Jagran APP

PI Meena Series: इनवेस्टिगेटर बन मुश्किल केस सॉल्व करेंगी तान्या मानिकतला, Prime Video पर इस दिन होगी रिलीज

PI Meena Web Series प्राइम वीडियो ने नई वेब सीरीज की घोषणा की है जो क्राइम थ्रिलर है। इस सीरीज का निर्देशन देबोलॉय भट्टाचार्य ने किया है। शो की लीड तान्या इससे पहले टूथ परी में फीमेल लीड रोल में नजर आ चुकी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthPublished: Thu, 26 Oct 2023 12:39 PM (IST)Updated: Thu, 26 Oct 2023 12:57 PM (IST)
पीआइ मानी में तान्या मानिकतला। फोटो- इंस्टाग्राम/प्राइम वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में कई बेहतरीन क्राइम थ्रिलर सीरीज मौजूद हैं और इनका बड़ा दर्शक वर्ग भी है। अब प्राइम वीडियो ने गुरुवार को नई वेब सीरीज पीआइ- मीना (PI- Meena) का एलान किया है।

loksabha election banner

यह एक इनवेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें तान्या मानिकतला मुख्य किरदार में नजर आएंगी। सीरीज में वो ऐसे केस सुलझाते दिखेंगी, जिनके पीछे गहरी साजिश है। 

कब रिलीज होगी सीरीज?

पीआइ मीना का निर्माण अरिंदम मित्रा ने किया है, जबकि निर्देशन देबालॉय भट्टाचार्य का है। तान्या के साथ परमब्रत चट्टोपाध्याय, जिशु सेनगुप्ता, विनय पाठक और जरीना वहाब प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। आठ एपिसोड्स की सीरीज हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं में 3 नवम्बर को रिलीज की जा रही है।

निर्देशक देबोलॉय का यह पहला हिंदी प्रोजेक्ट है। सीरीज के निर्देशक देबोलॉय भट्टाचार्य बंगाली सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर हैं। 2020 में आयी उनकी फिल्म ड्रैक्युला सर खबरों में रही थी।

यह भी पढ़ें: OTT Web Series and Movies- कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' से 'दुरंगा सीजन 2' तक, इस हफ्ते ओटीटी की पूरी लिस्ट

इन सीरीज में नजर आ चुकी हैं तान्या

तान्या मानिकतला ओटीटी स्पेस का जाना-पहचाना चेहरा हैं। इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की सीरीज टूथ परी- वेन लव बाइट्स में नजर आयी थीं, जिसमें शांतनु माहेश्वरी उनके अपोजिट थे। तान्या को फ्लेम्स सीरीज से बड़ी पहचान मिली थी। इसके बाद अ सूटेबल ब्वॉय, फील्स लाइक इश्क में भी वो नजर आ चुकी हैं। 

हिंदी ओटीटी में सक्रिय परमब्रत और जिशु

परमब्रत और जिशु सेनगुप्ता भी हिंदी फिल्म और ओटीटी स्पेस में निरंतर काम कर रहे हैं। जिशु इससे पहले आयुष शर्मा और सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ में नजर आये थे। पीआइ मीना उनकी पांचवी हिंदी सीरीज है। उन्होंने स्काइफायर से हिंदी ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया था। इसके बाद टाइपराइटर, क्रिमिनल जस्टिस और द ट्रायल में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभायीं।

यह भी पढ़ें: OTT Diwali Release- दीवाली पर इन फिल्मों और सीरीज के साथ फुल एंटरटेनमेंट करेंगा ओटीटी, यहां देखें लिस्ट

परमब्रत चट्टोपाध्याय इससे पहले प्राइम वीडियो की सीरीज मुंबई डायरीज में एक अहम किरदार में दिखे थे। इससे पहले सोनी लिव की सीरीज जहानाबाद- ऑफ लव एंड वॉर में प्रमुख किरदार में नजर आ चुके हैं। इससे पहले वो जुगाड़िस्तान और अरण्यक में भी अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.