Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paresh Rawal Comedy Movies: परेश रावल की ये 5 कॉमेडी मूवीज देख लीं तो हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

    Updated: Fri, 30 May 2025 04:22 PM (IST)

    परेश रावल (Paresh Rawal) हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं। लीड हीरो न सही लेकिन परेश रावल ने बड़े पर्दे पर ऐसे-ऐसे किरदार निभाए हैं जो अमर हो गए। हालांकि सबसे ज्यादा वह कॉमेडी फिल्मों के लिए पसंद किए गए। चलिए आपको उनके पांच बेस्ट कॉमेडी मूवीज के बारे में बताते हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

    Hero Image
    परेश रावल की सबसे अच्छी कॉमेडी मूवीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Paresh Rawal Best Comedy Movies: परेश रावल को 'कॉमेडी किंग' कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने हिंदी सिनेमा में तमाम फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए, लेकिन दर्शन ने उन्हें सबसे ज्यादा कॉमेडी रोल्स में ही पसंद किया है। इन दिनों वह हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से बाहर निकलने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच चलिए आपको उनकी पांच सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरा फेरी (Hera Pheri)

    2000 में रिलीज हुई हेरा फेरी परेश रावल की आइकॉनिक फिल्म है। भले ही इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जैसे कलाकार भी लीड रोल में थे लेकिन बिना बाबू भइया यानी परेश रावल के यह फिल्म अधूरी है। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।

    OTT - Amazon Prime Video

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के एग्जिट पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह बहुत सीरियस मामला'

    Hera Pheri

    Photo Credit - IMDb

    भागम भाग (Bhagam Bhag)

    भागम भाग में चंपक बने परेश रावल ने अपनी भूमिका से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया था। फिल्म में अक्षय कुमार और गोविंदा भी लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी प्रियदर्शन ने ही निर्देशित किया था।

    OTT - Amazon Prime Video

    हंगामा (hungama)

    'कउआ कितना भी वॉशिंग मशीन में नहा ले, बगुला नहीं बनता है', 2003 में आई फिल्म हंगामा में परेश रावल ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खुश कर दिया था। 22 साल बाद भी इस फिल्म की दीवानगी खत्म नहीं हुई है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े परेश के मीम्स भी वायरल होते हैं।

    OTT - JioHotstar

    अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna)

    राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म अंदाज अपना अपना में परेश रावल ने बजाज और श्याम की भूमिका निभाई थी। यह अब तक की सबसे क्लासिक कॉमेडी मूवीज में से एक है जिसमें परेश की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।

    OTT - Amazon Prime Video

    Andaz Apna Apna

    Photo Credit - IMDb

    वेलकम (Welcome)

    'तेरा बाप यहां छोड़ के गया था कि तेरी मां...', 18 साल बाद भी वेलकम मूवी से परेश रावल का ये डायलॉग लोगों की जुबां पर रता है। अक्षय कुमार के मामा डॉ. दयाल घुंघरू का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने अपने हर सीन्स से दर्शकों को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर दिया था।

    OTT - Amazon Prime Video

    यह तो सिर्फ पांच ही फिल्मों के बारे में है, लेकिन परेश रावल ने पिछले 4 दशक के करियर में तमाम कॉमेडी और एक्शन थ्रिलर फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा है।

    यह भी पढ़ें- 'ये फिल्म हमारी मेंटल हेल्थ...' , परेश रावल के Hera Pheri 3 छोड़ने के बाद सुनील शेट्टी का बयान वायरल

    comedy show banner