Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    November OTT Web Series: नवम्बर में रिलीज हो रही हैं इतनी वेब सीरीज, कम पड़ जाएंगी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 06:22 PM (IST)

    November OTT Web Series नवम्बर के महीने में ऐसी कई वेब सीरीज आ रही हैं जिन्हें एक बार देखने बैठे तो उठ नहीं पाएंगे। इनमें कुछ के नये सीजन हैं तो कुछ सीरीज नई हैं। नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जिओ सिनेमा समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की लम्बी कतार है।

    Hero Image
    नवम्बर में रिलीज हो रहीं वेब सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 के आखिरी महीनों में ओटीटी पर जमकर धमाल होने वाला है। कुछ नई वेब सीरीज की रिलीज डेट्स का एलान हुआ है, जिनका काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था। वहीं, कुछ के नये सीजन आने वाले हैं, जिनमें सुष्मिता सेन की आर्या भी है। फेस्टिव सीजन में ना छुट्टियों की कमी है और ना ही कंटेंट की तो हाजिर है नवम्बर में रिलीज हो रही वेब सीरीज की पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल द लाइट वी कैन नॉट सी

    (All the Light We Cannot See)

    रिलीज डेट: 2 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस वेब शो की कहानी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक फ्रांसीसी महिला मैरी-लॉर लेब्लांक के बारे में है, जो अपने पिता डैनियल लेब्लांक के साथ जर्मन कब्जे वाले पेरिस से भाग जाती है। शॉन लेवी ने इस सीरीज का निर्देशन किया हैं। एरिया मिया लोबर्टी, मार्क रफ्फालो, ह्यूग लॉरी और लुइस हॉफमैन ने अभिनय किया है।

    यह भी पढ़ें: OTT Web Series and Movies- कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' से 'दुरंगा सीजन 2' तक, इस हफ्ते ओटीटी की पूरी लिस्ट

    सिगरेट गर्ल (Cigarette Girl)

    रिलीज डेट: 2 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    रतिह कुमला के उपन्यास पर आधारित यह पीरियड ड्रामा सीरीज 1960 के दशक के इंडोनेशिया में तंबाकू उद्योग के खिलाफ कहानी को दिखाएगी। कामिला एंडिनी और इफा इस्फान्स्याह ने सिगरेट गर्ल को डायरेक्ट किया है। 

    यूनिकॉर्न एकेडमी (Unicorn Academy)

    रिलीज डेट: 2 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    आठ-एपिसोड की इस एनिमेटेड किड्स एडवेंचर सीरीज की कहानी सोफिया नाम की एक युवा लड़की पर आधारित है। यूनिकॉर्न दोस्तों के जादुई कारनामों को करती है।

    ताकेशी कैसल (Takeshi’s Castle)

    रिलीज डेट: 2 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    जपानी गेम शो ताकेशी कैसल के हिंदी वर्जन का नया सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। इस शो में फेमस यट्यूबर भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। ताकेशी कैसल एक पॉपुलर गेम शो है, जिसके अब तक के हिंदी वर्जन को जावेद जाफरी ने अपनी आवाज में कमेंट्री दी थी। इस सीजन में टीटू मामा के रूप में भुवन बाम मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं।

    पीआइ मीना (PI: Meena)

    रिलीज डेट: 3 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    PI Meena क्राइम थ्रिलर सीरीज है। तान्या मानिकतला, परमब्रत चट्टोपाध्याय और जिशु सेनगुप्ता प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। तान्या इनवेस्टिगेटर के रोल में दिखेंगी। 

    आर्या सीजन 3 (Aarya: Season 3)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    राम माधवानी द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा सीरीज आर्या के तीसरे सीजन में आर्या सरीन के रूप में सुष्मिता सेन लीड किरदार निभा रही है। उनके साथ सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी जैसे कलाकार शामिल हैं। आर्या इस सीजन में खतरनाक रूप में नजर आएंगी, जो अपने बच्चों की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

    ब्लू आई समुराई (Blue Eye Samurai)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस जापानी एनिमेटेड सीरीज की कहानी 17 वीं सदी के तलवार मास्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में जॉर्ज टेकी, कैरी-हिरोयुकी तागावा, रान्डेल पार्क, केनेथ ब्रानघ, स्टेफनी सू जैसे कलाकार शामिल हैं।

    डेली डोज ऑफ सनशाइन

    (Daily Dose of Sunshine)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह सीरीज एक वेबटून और एक नर्स के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है, जिसमें नर्स दा यून, ये ओन वू जिन, जंग डोंग यून और ली जंग यून जैसे कलाकार शामिल हैं।

    फेरी: द सीरीज (Ferry: The Series)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    आठ-एपिसोड में रिलीज होने वाली इस सीरीज का निर्देशन एशरेफ रेयब्रॉक और जोएल वानहोयब्रौक द्वारा किया गया है। रहस्य और थ्रिलर से भरे इस शो की कहानी में बोमन ब्रैबेंट अंडरवर्ल्ड में पैर जमाने का प्रयास करता है। एक मोटरसाइकिल क्लब से लड़कर वह अपनी जगह बनाता है।

    इनविंसिबल सीजन 2 (Invincible Season 2)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    हिट एनिमेटेड सीरीज इनविंसिबल का पहला सीजन दर्शको को काफी पसंद आया था। इस सीरीज के ट्रेलर वीडियो में ओमनी मैन की इनविंसिबल के साथ लड़ाई के बाद की दुनिया को दिखाया गया है।

    स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी- पार्ट 2

    (Scam 2003: The Telgi Story - Volume 2)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    इस सीरीज की कहानी देश के सबसे बड़े स्‍टाम्‍प पेपर घोटाले को दिखाती है। तेलगी के जीवन की प्रमुख घटनाओं को भी शो में दिखाया जाता है। इसी साल सितंबर में इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ था। अब 3 नवंबर 2023 तेलगी स्टोरी का दूसरा पार्ट रिलीज किया जाएगा। स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है।

    सेलिंग सनसेट 7

    (Selling Sunset: Season 7)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    सेलिंग सनसेट एक रियलिटी टीवी सीरीज है, जिसे इस बार 11 एपिसोड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीजन में जेसन ओपेनहेम, चेल्सी लाज़कानी, अमान्जा स्मिथ, ब्रे टिसी, निकोल यंग, एम्मा हर्नान, क्रिसेल स्टॉज और मैरी फिट्जगेराल्ड जैसे अभिनेता शामिल हैं।

    टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया

    (Temptation Island India)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

    लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड' को अब भारतीय रूपांतरण मे भी रिलीज किया जाएगा। इस शो को मौनी रॉय होस्ट करती हुई नजर आएँगी। इसका प्रीमियर 3 नवंबर को रात 8 बजे जिओ सिनेमा पर किया जाएगा।

    द टेलर सीजन 3 (The Tailor: Season 3)

    रिलीज डेट: 3 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द टेलर तुर्की सीरीज है, जिसके पहले दोनों सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आए थे। इस सीरीज की कहानी तीन मुख्य किरदारों पेयामी (सागाटे उलुसोय द्वारा अभिनीत), एस्वेट (सिफानूर गुल द्वारा अभिनीत), और दिमित्री (सलीह बदेमसी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है।

    रेनबो रिश्ता

    रिलीज डेट: 7 नवम्बर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

    प्राइम वीडियो की यह डॉक्युसीरीज LGBTQIA+ समुदाय पर आधारित है, जिसमें 6 क्वीर लव स्टोरीज दिखायी गयी हैं।  

    द बुकेनियर्स (The Buccaneers)

    रिलीज डेट: 8 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

    यह ब्रिटिश कॉमेडी-ड्रामा सीरीज अमेरिकी लड़कियों के एक ग्रुप को दिखाती है, जो लंदन शहर में रहने के लिए आती है। सुजीना व्हाइट द्वारा निर्देशित शो में क्रिस्टीना हेंड्रिक्स, जोश डायलन, गाइ रेमर्स, मैथ्यू ब्रूम ने काम किया है।

    द सैंटा क्लॉज सीजन 2

    (The Santa Clauses Season 2)

    रिलीज डेट: 8 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    सैंटा क्लॉज के सीजन 2 में सैंटा का किरदार निभा रहे स्कॉट एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में निकलते हैं। इस बार वह अपने सबसे छोटे बेटे, कैल को भी प्रशिक्षित करते हुए नजर आएंगे।

    विजिलांटे (Vigilante)

    रिलीज डेट: 8 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    एक्शन और थ्रिलर से भरपूर एक वेबटून पर आधारित यह शो किम जी योंग की कहानी दिखाता है, जो कि पुलिस यूनिवर्सिटी का छात्र है। फेमस कोरियन अभिनेता जू ह्युक विजिलेंटे सीरीज में लीड रोल निभा रहे है।

    007: रोड टू ए मिलियन

    (007: Road to a Million)

    रिलीज डेट: 10 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    इस शो में 18 प्रतियोगी स्कॉटिश हाइलैंड्स, वेनिस और जमैका जैसे फिल्म के प्रतिष्ठित स्थानों में जेम्स बॉन्ड शैली की चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाई देंगे।

    क्रिमिनल कोड (Criminal Code)

    रिलीज डेट: 14 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज आठ-एपिसोड में मंगलवार 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। क्रिमिनल कोड सीरीज का डायरेक्शन शोरनर हेइटर ढालिया ने किया है। कलाकारों में मेव जिंकिंग्स, रोमुलो ब्रागा, थॉमस एक्विनो और पेड्रो कैटानो शामिल हैं।

    द क्राउन सीजन 6 (The Crown Season 6)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    द क्राउन वेब शो पिछले सभी सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह सीरीज बीसवीं सदी के शाही परिवार की कहानी दिखाती है। इस शो का निर्देशन और लेखन पीटर मॉर्गन द्वारा किया गया है।

    द क्राउन के सीजन 6 को 10 एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा, जिसमें पहले पार्ट के चार एपिसोड्स का प्रीमियर 16 नवंबर को होगा और पार्ट 2 को 6 एपिसोड में 14 दिसंबर 2023 से रिलीज किया जाएगा।

    मोनार्क: लिगेसी ऑफ मॉन्स्टर्स

    (Monarch: Legacy of Monsters)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी

    मोनार्क: लिगेसी ऑफ मॉन्स्टर्स वेब सीरीज की कहानी साल 2014 में रिलीज हुई गॉडजिला की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें गॉडजिला और टाइटन्स की लड़ाई ने सैन फ्रांसिस्को को लगभग खत्म कर दिया था। 10 एपिसोड्स के इस शो में व्याट रसेल, अन्ना सवाई, कीर्सी क्लेमन्स, रेन वाटबे, मारी यामामोटो, एंडर्स होल्म, जो टिपेट और एलिसा लासोव्स्की शामिल हैं।

    स्कॉट पिलग्रिम टेक ऑफ

    (Scott Pilgrim Takes Off)

    रिलीज डेट: 16 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    आठ-एपिसोड की इस एनिमेटेड सीरीज को जो एडगर राइट द्वारा निर्देशित किया गया है। स्कॉट पिलग्रिम टेक ऑफ शो को ब्रायन ली ओ'मैली के उपन्यास पर आधारित है। निर्माण जापानी एनीमेशन स्टूडियो साइंस SARU द्वारा किया गया है।

    ट्विन लव (Twin Love)

    रिलीज डेट: 17 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह डेटिंग रियलिटी शो है, जिसे WWE की पूर्व खिलाड़ी और जुड़वां बहनें ब्री और निक्की बेला होस्ट करती हुई नजर आएंगी।

    The Railway Men (द रेलवे मेन)

    रिलीज डेट: 18 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यशराज फिल्म्स की इस वेब सीरीज द रेलवे मेन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहरीली गैस लीक होने के बाद की कहानी है, जिसमें रेलवे स्टेशन के कर्मचारी हजारों लोगों की जान बचाने में मदद कर रहे हैं। आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

    फार्गो सीजन 5 (Fargo: Season 5)

    रिलीज डेट: 21 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी+हॉटस्टार

    नूह हॉले द्वारा डायरेक्ट की गई यह एक अमेरिकी ब्लैक कॉमेडी-क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है। शो में जूनो टेम्पल, जॉन हैम और जेनिफर जेसन लेह, लैमोर्न मॉरिस और ऋचा मूरजानी जैसे कलाकार शामिल है।

    स्क्विड गेम: द चैलेंज

    (Squid Game: The Challenge)

    रिलीज डेट: 22 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस सरवाइवल कोरियन ड्रामा सीरीज का प्रीमियर 22 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर होगा। सीरीज के ट्रेलर में 456 प्रतियोगियों की झलक दिखाई गई थी, जो $4.56 मिलियन का पुरस्कार जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

    माई डेमॉन (My Daemon)

    रिलीज डेट: 23 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    ओत्सुइची की एनिमे सीरीज माई डेमन की कहानी में एक परमाणु विस्फोट के कारण पृथ्वी कुछ समय के लिए नर्क से जुड़ जाती है, जिससे धूल के कणों की वजह से बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल रहा है।

    ए नियरली नॉर्मल फैमिली

    (A Nearly Normal Family)

    रिलीज डेट: 24 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस वेब शो की कहानी स्वीडिश लेखक मैटियास एडवर्डसन के उपन्यास पर आधारित है, जिसे दुनिया भर के 35 से अधिक देशों में पसंद किया गया है। छह एपिसोड़ की इस सीरीज में ब्योर्न बेंग्टसन, क्रिश्चियन फैंडैंगो सुंडग्रेन, मेलिसा फेरहाटोविक, हाकन बेंग्टसन और सेडोमिर ग्लिसोविक मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

    ओब्लिटरेटेड (Obliterated)

    रिलीज डेट: 30 नवंबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एक्शन और ड्रामा से भरी इस सीरीज को आठ एपिसोड में 30 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। शो में निक जानो, शेली हेनिग, सी. थॉमस हॉवेल, पाओला लाजारो, एलिसन गोर्स्के अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: OTT Festive Release- दीवाली पर इन फिल्मों और सीरीज के साथ फुल एंटरटेनमेंट करेगा ओटीटी, यहां देखें लिस्ट