Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases This Week: लॉस्ट, सर्कस, द नाइट मैनेजर...इस वीकेंड ओटीटी पर देखिए इतनी फिल्में और वेब सीरीज

    OTT Web Series and Films This Week सिनेमाघरों में इस हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा आ रही है। वहीं ओटीटी पर लॉस्ट रिलीज हो रही है जिसमें यामी गौतम लीड रोल में हैं। सर्कस भी ओटीटी पर इस हफ्ते स्ट्रीम होने की खबर है।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 17 Feb 2023 08:13 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Web Series And Movies 14 to 17 February. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में शुक्रवार को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा रिलीज हो गयी है। वहीं, हॉलीवुड फिल्म एंटमैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया भी सिनेमाघरों में पहुंची है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज वीकेंड वॉच के लिए उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ रिलीज हो चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 फरवरी- वेब सीरीज और फिल्में

    द रोमांटिक्स

    नेटफ्लिक्स पर डॉक्युमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स स्ट्रीम हो गयी है। यश चोपड़ा के जीवन और फिल्ममेकिंग पर बनी इस सीरीज में चार एपिसोड्स हैं, जिनमें उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने कई किस्से सुनाये हैं। आदित्य चोपड़ा का इंटरव्यू भी इस सीरीज की हाइलाइट है। इस सीरीज का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    बाइ इनवाइट ओनली

    अमेजन मिनी टीवी पर चैट शो बाइ इनवाइट ओनली का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो चुका है। यह साप्ताहिक शो है, जिसका नया एपिसोड हर मंगलवार को प्लेटफॉर्म प्रसारित किया जाएगा। पहले एपिसोड में सनी और उनके पति डैनियल वीबर मेहमान बने। सेलिब्रिटी चैट शो के चाहने वाले इस शो को देख सकते हैं। इसे रेनिल अब्राहम हस्ट कर रहे हैं। इसका निर्माण द जूम स्टूडियोज ने किया है। 

    यह भी पढ़ें: Dharmendra Ott Debut- अब ओटीटी पर होगा धर्मेंद्र का जलवा, सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के किरदार में आएंगे नजर

    माइनस वन न्यू चैप्टर

    लायंसगेट प्ले पर माइनस वन न्यू चैप्टर स्ट्रीम हो चुका है। यह रोमांटिक शो है, जिसमें आयुष मेहरा और आयशा अहमद लीड रोल्स में हैं। इसका पहला सीजन 2019 में आया था। इस बार कहानी वरुण और रिया के बीच ब्रेकअप के कारणों पर फोकस करती है। इस सीरीज का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    16 फरवरी- वेब सीरीज और फिल्में

    लॉस्ट

    जी5 पर यामी गौतम की फिल्म लॉस्ट रिलीज हो रही है। यह सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें यामी क्राइम जर्नलिस्ट बनी हैं और एक गुमशुदा की तलाश करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

    नेटफ्लिक्स पर सिटकॉम द अपशॉज का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह शो अफ्रीकन-अमेरिकन परिवार के बारे में है। फिल्म का पूरा रिव्यू यहां पढ़ें।

    17 फरवरी- वेब सीरीज और फिल्में

    द नाइट मैनेजर

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला और तिलोत्तमा शोम मुख्य किरदारों में हैं। अनिल फिल्म में हथियारों के तस्कर बने हैं, जबकि आदित्य का किरदार एक्स नेवी है, जो होटलों में नाइट मैनेजर की नौकरी करता है। सीरीज का पूरा रिव्यू यहां पढ़ें।

    सर्कस

    रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की खबर है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने डेट कन्फर्म नहीं की है, मगर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म इसी दिन ओटीटी पर आएगी। सर्कस पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी। रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा ने लीड रोल्स निभाये हैं।

    नेटफ्लिक्स पर इसके अलावा गैंगलैंड्स का सीजन 2, कम्यूनिटी स्क्वॉड और अ गर्ल एंड एन एस्ट्रोनॉट फिल्म आ रही हैं।

    बगदाद सेंट्रल

    लायंसगेट प्ले पर बगदाद सेंट्रल सीरीज स्ट्रीम होगी। यह सीरीज युद्धग्रस्त इराक में एक मिशन पर आधारित है। फिल्म ब्रिटिश या अमेरिकी नजरिये के बजाय स्थानीय इराकी लोगों के नजरिये को दिखाती है। 

    यह भी पढ़ें: Maharana Web Series- 'रामायण के राम' निभाएंगे महाराणा प्रताप का दमदार किरदार, रिलीज हुआ गुरमीत चौधरी का लुक