Upcoming Release: इस हफ्ते टॉप पर होगा OTT का गेम, क्रिमिनल जस्टिस 4 से लेकर ये सीरीज-फिल्में बोलेंगी धावा
मई अपने अंतिम दिनों में हैं ऐसे में ओटीटी पर धमाल न मचे ऐसा कैसे हो सकता है। बीते हफ्ते जहां थिएटर में अधिकतर फिल्मों ने दस्तक दी तो वहीं इस हफ्ते ओटीटी का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है। इस बार कैप्टन अमेरिका से लेकर आपको क्रिमिनल जस्टिस-4 सहित कई शानदार सीरीज-फिल्में देखने मिलेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज इस कदर लोगों के सिर चढ़ चुका है कि वह उठते-बैठते और खाते वक्त भी सीरीज और फिल्में मोबाइल पर देखते रहते हैं। ऐसे में मेकर्स भी फैंस को निराश नहीं होने देते और हर जॉर्नर की फिल्में और सीरीज वीकली रिलीज करते हैं।
मई की शुरुआत ओटीटी और थिएटर दोनों ही जगह शानदार तरीके से हुई थी। अब जितनी अच्छी शुरुआत थी, उससे कई गुना ज्यादा अच्छा इस महीने का अंत होने वाला है, क्योंकि मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म (Upcoming OTT Releases) पर दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में लेकर हाजिर होने वाले हैं, तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट से एक नजर डालते हैं, ताकि आपकी फेवरेट कहीं मिस न हो जाए।
क्रिमिनल जस्टिस 4 (Criminal Justice’ Season 4)
क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन में मंझे हुए बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी फिर से माधव मिश्रा बनकर लौट रहे हैं। इस सीरीज की कहानी संदिग्ध मर्डर केस पर है, जिसमें कई ट्विस्ट आते हैं। इस बार सीरीज में और भी इंटेंस ड्रामा ऑडियंस को देखने को मिलेगा।
रिलीज डेट- 29 मई
प्लेटफॉर्म - जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक एंटरटेनमेंट होगा हाउसफुल! इस वीक रिलीज होंगे ये धांसू थ्रिलर
हिट द थर्ड केस (HIT: The Third Case)
नानी की तेलुगु फिल्म हिट: द थर्ड केस 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने जा रही है। शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी हिट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर क्या कमाल करेगी, ये तो वक्त ही बताएगा।
रिलीज डेट- 28 मई
प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स (NETFLIX)
सिकंदर (Sikandar)
सलमान खान की सिकंदर का ऑडियंस को एक लंबे समय से इंतजार था। अगर थिएटर में उनके फैंस ने ये फिल्म मिस भी कर दी है, तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है।
रिलीज डेट- 25 मई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (NETFLIX)
कैप्टन अमेरिका-ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America: Brave New World)
कैप्टन अमेरिका दर्शकों की फेवरेट फिल्म सीरीज में से एक है। मार्वल फिल्म्स की चौथी इंस्टॉलमेंट अब जल्द ही रिलीज होने वाली है। ये टीवी की मिनी सीरीज द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर की अगली कड़ी है। एंथनी मैकी ने इसमें सैम विल्सन(कैप्टन अमेरिका) का किरदार निभाया है।
रिलीज डेट - 28 मई
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
द बैटर सिस्टर (The Better Sister)
जेसिका बीएल और एलीजाबेथ बैंक्स की थ्रिलर लिमिटेड सीरीज बैटर सिस्टर भी इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। साल 2019 में आई अलाफैर बुर्के की नॉवेल को सेम नेम से पर्दे पर उतारा गया है। इस सीरीज की कहानी दो अलग-अलग बहनों की है, जो एक के पति की हत्या के बाद दूसरे संग रहने को मजबूर हो जाती है।
रिलीज डेट- 29 मई
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Prime Video)
एंड जस्ट लाइक दैट सीजन 3 (And Just Like That 3)
सेक्स एंड द सिटी मूवी की कहानी खत्म होने के कई सालों के बाद एंड जस्ट लाइक दैट सीरीज आई। हालांकि, इस बार कहानी सैंस सामंथा के बिना ही सीरीज की कहानी आगे बढ़ी है और कैरी-मिरांडा और चार्लेट के इर्द-गिर्द घूमती है।
रिलीज डेट- 30 मई
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
डिप्ट.क्यूं (Dept.Q)
इस अपकमिंग क्राइम ड्रामा सीरीज में मैथ्यू गूड- कार्ल मोर्क का रोल अदा कर रहे हैं। स्कॉट फ्रैंक के निर्देशन में बनी ये एक ब्रिटिश वेब सीरीज है। इस सीरीज की कहानी एक चिड़चिडे़ जासूस की है, जो डिपार्टमेंट क्यूं का हेड बनकर दोबारा लौट आता है।
रिलीज डेट- 29 मई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
कोल्ड केस: द टाइलेनॉल मर्डर्स (Cold Case: The Tylenol Murders)
कोल्ड केस: द टाइलेनॉल मर्डर्स एक डॉक्यूसीरीज है। ये कहानी 1982 में शिकागो में हुई घटना पर आधारित है, जहां टाइलेनॉल कैप्सूल खाने से कम से कम सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
रिलीज डेट- 26 मई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
यह भी पढ़ें: Friday Releases: शुक्रवार को सुपर से ऊपर होगा एंटरटेनमेंट, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।