Friday Releases: शुक्रवार को सुपर से ऊपर होगा एंटरटेनमेंट, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
Friday Theaters-OTT Releases नए महीने का पहला शुक्रवार आने वाला है और मनोरंजन जगत से इसे खास बनाने की तैयारी भी हो गई है। हर बार की तरह इस फ्राइडे को भी ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक एंटरटेनमेंट ऑन टॉप रहने वाला है। आइए जानते हैं कि 4 अप्रैल को कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: मनोरंजन जगत के लिए शुक्रवार का दिन लंबे अरसे से स्पेशल बना हुआ है। हफ्ते के इस दिन सिनेमाघरों में नई-नई फिल्में रिलीज की जाती है। ओटीटी के बढ़ते चलन के बाद अब ज्यादातर ऑनलाइन लेटेस्ट रिलीज के लिए फ्राइडे के दिन को ही चुना जाता है।
इस आधार पर आज हम आपके लिए नए महीने के पहले शुक्रवार को ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होने वाली अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 4 अप्रैल 2025 को फैंस को एंटरटेन करेंगी।
टेस्ट (Test)
अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा देखने को शौकीन हैं तो इस फ्राइडे आपके लिए एक शानदार फिल्म आ रही है। जिसका नाम टेस्ट है। क्रिकेट के खेल के इर्द-गिर्द घूमने वाली इस तमिल मूवी में आपको आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे कलाकार अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को हाई कर रखा है और अब 4 अप्रैल शुक्रवार को टेस्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- April OTT Release: मौज में कटेगा समर सीजन! अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई सीरीज और मूवीज
इन गलियों में (Inn Galiyon Mein)
निर्देशक अविनाश दास की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का नाम इन गलियों में है, जो बनारस में दो समुदाय के लड़के-लड़की की प्रेम कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म को शुक्रवार यानी कल से बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इन गलियों में मूवी में आपको जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह लीड रोल में दिखेंगे।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
चमक 2 (Chamak Season 2)
म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज चमक सीजन 2 रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। परमबीर सिंह चीमा स्टारर इस सीरीज के नए सीजन का फैंस को लंबे समय से इंतजार था, जो अब फ्राइडे से फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में आपको पंजाबी कलाकार गिप्पी ग्रेवाल, मोहित मलिक और एक्टर मनोज पहवा खास भूमिकाओं में नजर आएंगे।
टच मी नॉट (Touch Me Not)
अलौकिक शक्तियों वाले एक शख्स के इर्द-गिर्द वेब सीरीज टच मी नॉट की कहानी घूमती है। इस तेगुलु सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। 4 अप्रैल शुक्रवार को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
अदृश्यम सीजन 2 (Adrishyam Season 2)
अभिनेता एजाज खान और एक्ट्रेस पूजा गौर की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज अदृश्म का सीजन 2 इसी शु्क्रवार को रिलीज होना है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर इसे 4 अप्रैल से स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- सोनी लिव
प्रेजेंस (Presence)
हॉरर थ्रिलर देखने वालों के लिए ये फ्राइडे खास रहने वाला है। क्योंकि इस दिन हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म प्रजेंस को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाना है। मालूम हो कि इससे पहले ये मूवी बीते साल रिलीज होने वाली थी, हालांकि, किसी कारणवर्ष इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।