Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर क्राइम, कॉमेडी और रोमांस का जोरदार धमाका, आ रहीं ये फिल्में और सीरीज

    OTT Releases This Friday 5th May डिम्पल कपाड़िया सास बहू और फ्लेमिंगो में बिल्कुल अलग अंदाज में दिखने वाली हैं। उनका यह रूप दर्शक पहली बार देखेंगे। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ओटीटी पर आ गयी है।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 03 May 2023 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Releases This Friday 5th May. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में इस हफ्ते द केरल स्टोरी, अफवाह और हॉलीवुड फिल्म गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3 रिलीज हो रही हैं। वहीं, सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 पहले से मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाने का इरादा नहीं है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई दिलचस्प और धमाकेदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं। इनमें से कुछ ऐसी हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और अब ओटीटी पर हैं।

    3 मई

    तू झूठी मैं मक्कार- फिल्म

    रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा तू झूठी मैं मक्कार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गयी है। लव रंजन निर्देशित फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 

    एड शीरान: द सम ऑफ इट ऑल- डॉक्युमेंट्री

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शेप ऑफ यू सिंगर एड शीरान की बायोपिक डॉक्युमेंट्री एड शीरान- द सम ऑफ इट ऑल स्ट्रीम हो चुकी है। इसमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय सिंगर की निजी जिंदगी की झलकियां दिखायी गयी हैं।

    4 मई

    स्टार वार्स विजन 2- सीरीज

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्टार वार्स विजन का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह एनिमेटेड एंथोलॉजी सीरीज है, जो अंग्रेजी और जापानी भाषा में बनायी है। इस सीरीज में कुल 9 एपिसोड्स हैं। 

    क्वीन शारलो: अ ब्रिडगर्टन- सीरीज

    नेटफ्लिक्स पर क्वीन शारलो- अ ब्रिडगर्टन स्टोरी सीरीज आ रही है। यह ब्रिडगर्टन सीरीज का प्रीक्वल स्पिन ऑफ है। सीरीज में क्वीन शारलो की युवावस्था की कहानी दिखायी जाएगी। इसमें कुल छह एपिसोड्स हैं।

    5 मई 

    सास बहू और फ्लेमिंगो- सीरीज

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर क्राइम वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो रिलीज होगी, जो इस हफ्ते का बड़ा हाइलाइट है। होमी अदजानिया निर्देशित सीरीज में डिम्पल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज की कहानी ड्रग्स माफिया पर आधारित है। डिम्पल ड्रग माफिया के किरदार में हैं।

    मूड खराब- कॉमेडी शो

    प्राइम वीडियो पर विश्व कल्याण रथ का कॉमेडी शो मूड खराब स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    ऑपरेशन फॉरच्यून- फिल्म

    लायंसगेट प्ले पर ऑपरेशन फॉरच्यून (Operation Fortune: Ruse de Guerre) पर रिलीज हो रही है। यह स्पाइ एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जेसन स्टेथम, ऑब्रे प्लाजा, जॉश हरनेट, कैरी एलवेस और ह्यू ग्रांट अहम किरदारों में हैं। फिल्म अमेरिका और यूके में रिलीज हो चुकी है। 

    फायर फ्लाइज- सीरीज

    जी5 पर फैंटेसी ड्रामा सीरीज फायर फ्लाइज- पार्थ और जुगनू फिल्म स्ट्रीम होगी। सीरीज का निर्देशन हेमंत गाबा ने किया है। मीत मुखी, जोया अफरोज, प्रियांशु चटर्जी और लूक केनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    सिटाडेल

    सिटाडेल का तीसरा एपिसोड स्ट्रीम होगा। प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडन स्टारर स्पाइ सीरीज का प्रीमियर पिछले हफ्ते हुआ था और दो एपिसोड्स जारी किये गये थे। अब हर शुक्रवार नया एपिसोड आएगा।