Dahaad Trailer Released: मर्डर मिस्ट्री में उलझीं सोनाक्षी सिन्हा, रिलीज हुआ सस्पेंस से भरा 'दहाड़' का ट्रेलर
Dahaad Trailer Released सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने वाली हैं। एक्ट्रेस वेब सीरीज दहाड़ के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। 3 मई को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी दिनों से अपनी डेब्यू सीरीज दहाड़ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब बुधवार को दहाड़ का सस्पेंस से भरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
ट्रेलर हुआ रिलीज
दहाड़ की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। सीरीज में 27 लड़कियों के गायब होने और उनके एक जैसे तरीके से सुसाइड करने की घटना को दिखाया गया है। दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा एक सख्त पुलिस अधिकारी अंजलि भाटी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
View this post on Instagram
दहाड़ की स्टार कास्ट
दहाड़ के जरिए सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। सीरीज में एक्ट्रेस के साथ विजय वर्मा, गुल्शन देवय्या और सोहम शाह जैसे सितारों की तगड़ी स्टार कास्ट शामिल है।
दहाड़ की रिलीज डेट
सीरीज के प्रोडक्शन की बात करें तो दहाड़ को रीमा कागती और जोया अख्तर ने मिलकर बनाया है। सीरीज में कुल आठ एपिसोड्स हैं। दहाड़ 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया गया था।
सोनाक्षी ने शेयर किया पोस्ट
सोनाक्षी सिन्हा अपनी डेब्यू वेब सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। दहाड़ के ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले उन्होंने फैंस के लिए अपडेट शेयर की। सोनाक्षी ने ब्लैक आउटफिट में एक सेल्फी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मैं बेसब्री से आप सभी के दहाड़ का ट्रेलर देखने का इंतजार कर रही हूं।"
View this post on Instagram
सोनाक्षी का वर्कफ्रंट
सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस दहाड़ के बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। 'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी के साथ टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।