Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dahaad Trailer Released: मर्डर मिस्ट्री में उलझीं सोनाक्षी सिन्हा, रिलीज हुआ सस्पेंस से भरा 'दहाड़' का ट्रेलर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 03 May 2023 03:14 PM (IST)

    Dahaad Trailer Released सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने वाली हैं। एक्ट्रेस वेब सीरीज दहाड़ के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। 3 मई को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

    Hero Image
    Sonakshi Sinha OTT Debut Dahaad Trailer Released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी दिनों से अपनी डेब्यू सीरीज दहाड़ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब बुधवार को दहाड़ का सस्पेंस से भरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर हुआ रिलीज

    दहाड़ की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। सीरीज में 27 लड़कियों के गायब होने और उनके एक जैसे तरीके से सुसाइड करने की घटना को दिखाया गया है। दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा एक सख्त पुलिस अधिकारी अंजलि भाटी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    दहाड़ की स्टार कास्ट

    दहाड़ के जरिए सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। सीरीज में एक्ट्रेस के साथ विजय वर्मा, गुल्शन देवय्या और सोहम शाह जैसे सितारों की तगड़ी स्टार कास्ट शामिल है।

    दहाड़ की रिलीज डेट

    सीरीज के प्रोडक्शन की बात करें तो दहाड़ को रीमा कागती और जोया अख्तर ने मिलकर बनाया है। सीरीज में कुल आठ एपिसोड्स हैं। दहाड़ 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया गया था। 

    सोनाक्षी ने शेयर किया पोस्ट

    सोनाक्षी सिन्हा अपनी डेब्यू वेब सीरीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। दहाड़ के ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले उन्होंने फैंस के लिए अपडेट शेयर की। सोनाक्षी ने ब्लैक आउटफिट में एक सेल्फी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मैं बेसब्री से आप सभी के दहाड़ का ट्रेलर देखने का इंतजार कर रही हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

    सोनाक्षी का वर्कफ्रंट

    सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस दहाड़ के बाद  'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी के साथ टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।