Netflix पर मस्ट वॉच साउथ थ्रिलर निकली ये फिल्म, 1 घंटा 54 मिनट तक OTT पर मिलेगा भरपूर रोमांच
Netflix Top South Thriller फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग जॉनर की कई शानदार मूवीज और सीरीज मौजूद हैं जो घर बैठे आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती हैं। आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद साउथ सिनेमा की मस्ट वॉच थ्रिलर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कहानी आपके दिमाग को घुमा देगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा अपने बेहतरीन कंटेंट को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आपको एक से बढ़कर एक साउथ मूवीज और वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें देखते वक्त आप एक पल के लिए अपनी सीट से नहीं हिल सकते।
आज हम आपके लिए ऐसी फिल्म की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी 1 घंटे 54 मिनट की कहानी आपके दिमाग को घुमाकर रख देगी। यही कारण है जो ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मस्ट वॉच साउथ थ्रिलर (Netflix Must Watch South Thriller) के तौर पर जानी जाती है। आइए इस लेख में जानते हैं कि ये कौन सी फिल्म है।
नेटफ्लिक्स की मस्ट वॉच थ्रिलर
ग्लोबली देखा जाए तो नेटफ्लिक्स वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिस पर एंटरटेनमेंट भरपूर मात्रा में देखने को मिलता है। इसी आधार पर आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन पेशकश की डिटेल्स लाए हैं। साल 2022 में इस मूवी को रिलीज किया गया था और आज भी इसकी कहानी आपका दिल जीत लेगी।
ये भी पढ़ें- Friday Releases: हाउसफुल रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक आएगी नई सीरीज और मूवीज की बाढ़
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
मूलरूप से मलयालम सिनेमा की इस मूवी में एक महिला टीचर की कहानी को दिखाया गया है। जो करियर बनाने के लिए एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है। लेकिन उसको इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस शिक्षा के मंदिर में वह बच्चों के भविष्य बनाने के लिए आई है, वहां कुछ स्टूडेंट्स हैवान के रूप में मौजूद हैं। वही इस टीचर का दुष्कर्म कर देते हैं। अपने साथ हुई इस दरिंदगी का बदला लेने के लिए ये महिला टीचर कैसे हथकड़े अपनाती है, उसके लिए आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद द टीचर (The Teacher) को देखना पड़ेगा।
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार अमाला पॉल ने मूवी में लीड रोल प्ले किया है और अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने इस मूवी का हिट कराने का पूरा जिम्मा भी उठाया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे अभी ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं।
आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रेटिंग
द टीचर इतनी शानदार मूवी है कि इसे आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से 6.3 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। इससे आप ये अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि आखिर क्यों नेटफ्लिक्स पर ये मस्ट वॉच बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।