Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 2 मिनट की फिल्म ने OTT पर आते ही किया कब्जा, IMDb ने भी दी है 7.6 की सॉलिड रेटिंग

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:24 PM (IST)

    OTT Must Watch Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार थ्रिलर देखना ऑडियंस को काफी पसंद आता है। आए दिन ओटीटी पर कुछ न कुछ लेटेस्ट रिलीज होता रहता है। हाल ही में एक साउथ फिल्म ऑनलाइन रिलीज हुई है जिसने आते ही अपनी शानदार कहानी से ओटीटी पर कब्जा कर लिया है।

    Hero Image
    ओटीटी पर मस्ट वॉच बनी ये मूवी (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना दर्शकों का काफी पसंद आता है। जिसके चलते आए दिन अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर को रिलीज किया जाता रहता है। इस बीच ओटीटी पर एक नई साउथ फिल्म को स्ट्रीम किया गया है, जिसने अपने शानदार कंटेंट से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी ये लेटेस्ट मूवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। जिसकी बदौलत आईएमडीबी IMDb की तरफ से 7.6/10 की सॉलिड रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं कि इस लेख में कौन सी साउथ थ्रिलर के बारे में चर्चा की जा रही है। 

    ओटीटी पर आते ही छाई ये साउथ फिल्म

    बेहतरीन कंटेंट के मामले में साउथ सिनेमा हमेशा से सबसे अलग हटकर चला है। इसी की नई मिसाल कायम करते हुए एक मलायालम फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से लेटेस्ट मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है। जिस फिल्म के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसकी कहानी 2 घंटे 2 मिनट में सिमटी हुई है। मूवी में दिखाया गया है कि एक इलाके में महिला के अपहरण का मामला सामने आता है। 

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    यह भी पढ़ें- Two Much OTT: ट्विंकल खन्ना और Kajol की जोड़ी का ओटीटी पर होगा राज, नए टॉक शो का हुआ एलान

    जिसके लिए दो पुलिस वालों को इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है। जिसमें एक सीनियर पुलिस ऑफिसर है और एक जूनियर। इन दोनों के बीच केस के दौरान काफी दिलचस्प उथल-पुथल देखने को मिलती है, जो इस क्राइम थ्रिलर को रोमांचक बनाती है। लेकिन क्या उनको अंत में उस लड़की के बारे में कोई सुराग मिलता है या नहीं उसके लिए आपको साउथ फिल्म रोंथ (Ronth) को देखना पड़ेगा। 

    फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

    ये फिल्म 22 जुलाई यानी मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम हुई है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से थिएटर्स रिलीज के तौर पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था और अब ये ओटीटी पर भी फैंस की पहली पसंद बन गई है। 

    बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

    5 करोड़ के बजट में रोंथ को बनाया गया और इसने वर्ल्डवाइड 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस लिहाज से 31 प्रतिशत का मुनाफा कमाकर इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा। ओटीटी पर आप इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी आसानी से देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर तबाही मचा रही 16 एपिसोड वाली धांसू वेब सीरीज, 7.7 IMDb रेटिंग वाला मस्ट वॉच ड्रामा देख डालिए फटाफट