Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT की इन 5 वेब सीरीज ने दर्शकों को बनाया दीवाना, IMDb पर मिली है 9 के पार रेटिंग

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:03 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज उपलब्ध हैं लेकिन कुछ पुरानी और हिट सीरीज आज भी दर्शकों की पसंदीदा हैं। आईएमडीबी पर 9 से ज्यादा रेटिंग पाने वाली कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र अक्सर होता है। आइए इनके बारे में जानते हैं जिन्हें आपको गलती से मिस नहीं करना चाहिए। खास बात है कि इन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर 9 के पार मिली इन सीरीज को रेटिंग (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज दस्तक देती हैं, लेकिन दर्शक आज भी कुछ पुरानी और हिट सीरीज को बार-बार देखना पसंद करते हैं। इन सीरीज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, जब भी बात बेहतरीन सीरीज की होती है, तो लोग इनका नाम जरूर लेते हैं। खास बात है कि आईएमडीबी पर कुछ चुनिंदा वेब सीरीज को 9 के पार रेटिंग मिली है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुल्लक सीरीज (Gullak)

    मिश्रा परिवार की साधारण, लेकिन प्यारी जिंदगी को दिखाने वाली गुल्लक सीरीज को ओटीटी लवर्स का भरपूर प्यार मिला। इमोशन, ह्यूमर और मिडिल क्लास के संघर्ष को इस सीरीज में बेहतरीन ढंग से दर्शाया गया है। सोनी लिव की इस टॉप सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं। रेटिंग की बात करें, तो इसे 9.1 की रेंकिंग दी गई है। 

    पंचायत वेब सीरीज (Panchayat)

    जितेंद्र कुमार स्टारर गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज पंचायत ने लोगों को ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी दिल छू लेने वाली सीरीज को देखने की आदत लगाई। इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथा सीजन बेहद जल्द दस्तक देगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में इसे शामिल किया जाता है। रेटिंग की बात करें, तो इसे 9 के करीब प्वाइंट मिले है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- क्राइम, स्कैम और इंसाफ की जंग! सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं OTT की ये टॉप 5 वेब सीरीज

    कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

    टीवीएफ की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में कोटा फैक्ट्री का नाम शामिल किया जाता है। कोटा में IIT की तैयारी कर रहे छात्रों की लाइफ को दिखाने वाली यह सीरीज लोगों को जरूरी मैसेज भी देती है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। वहीं, आईएमडीबी से इसे 10 में से 9.0 की रेटिंग मिली है।

    एस्पिरेंट्स (Aspirants)

    द वायरल फीवर (TVF) की हिट सीरीज की लिस्ट में एस्पिरेंट्स का नाम भी शामिल किया जाता है। इसमें UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो एस्पिरेंट्स के संघर्ष और जिंदगी को दिखाती है। इसके दो सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। रेटिंग के मामले में यह हिट सीरीज से बिल्कुल पीछे नहीं है। आईएमडीबी ने इसे 9.2 की रेटिंग दी है।

    स्कैम 1992 (Scam 1992)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्कैम 1992 हर किसी को पसंद आई। इसमें प्रतीक गांधी की बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 9.2 की रेटिंग मिली है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो आज ही ट्राई करें।

    ये भी पढ़ें- OTT पर दमदार क्राइम थ्रिलर की दस्तक, इस दिन रिलीज होगा दूसरा पार्ट, पहला सीजन हुआ था सुपरहिट