Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम, स्कैम और इंसाफ की जंग! सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं OTT की ये टॉप 5 वेब सीरीज

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 01:36 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (OTT Web Series) की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। खासकर सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। ओटीटी पर ऐसी कई सीरीज मौजूद है जो आपको पसंद आ सकती है। आइए इन पॉपुलर सीरीज की पूरी लिस्ट देख लेते हैं और जानते हैं कि इन्हें आप कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर मौजूद है सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को इन दिनों दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इन दिनों पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा, कई अन्य सीरीज का जिक्र भी ओटीटी लवर्स के बीच चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको सच्ची घटनाओं पर सीरीज देखना पसंद हैं, तो आज ऐसी वेब सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देंगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। साथ ही, जानकारी देंगे किस प्लेटफॉर्म पर आप सीरीज देख सकते हैं।

    दिल्ली क्राइम वेब सीरीज

    सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज का जिक्र होता है, तो दिल्ली क्राइम का नाम जरूर लिया जाता है। आईएमडीबी पर इसे 8.5 की रेटिंग मिली है। इसके दो सीजन अभी तक आ चुके हैं और पहला सीजन दिल्ली में हुए निर्भया गैंग रेप पर आधारित था। वहीं, सीजन 2 में दिल्ली के कच्छा-बनियान गैंग की स्टोरी को दिखाया गया है। अगर आपने इस दमदार सीरीज को मिस कर दिया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका आज ही लुत्फ उठा सकते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- क्‍या सचमुच फुलेरा में हुई है 'Panchayat' की शूट‍िंग? जान लें सही पता; वरना पहुंच जाएंगे दूसरे गांव

    खाकी द बिहार चैप्टर

    ओटीटी पर उन सीरीज की कमी नहीं है, जिनमें पुलिस अधिकारियों की कहानी दिखाई गई है। खैर, खाकी द बिहार चैप्टर सच्ची घटना पर आधारित है। इस सीरीज में आईपीएस अमित लोढ़ा की स्टोरी को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। आईएमडीबी पर भी सीरीज को 8.1 की रेटिंग मिली है, जो काफी अच्छी है। यह सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

    जामताड़ा: सबका नंबर आएगा

    ओटीटी की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में जामताड़ा का नाम शामिल किया जाता है। यह वेब सीरीज भी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें झारखंड के जामताड़ा जिले में हुई साइबर अपराध की घटना को उजागर किया गया है। सीरीज को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है। नेटफ्लिक्स पर इसे आप कभी भी देख सकते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    स्कूप वेब सीरीज

    सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज स्कूप की खूब चर्चा ओटीटी लवर्स के बीच चलती है। इसके बारे में बता दें कि यह जिग्ना वोरा की किताब 'बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज इन प्रिजन' से प्रेरित है। स्कूप में एक पत्रकार की कहानी को दिखाया गया है, जो हर बड़ी खबर के पीछे मेहनत करती है। लेकिन वह एक गंभीर मामले में फंस जाती है। इसमें दिखाया गया है कि सच से पर्दा उठाने के चक्कर में उसे अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़ती है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं।

    मुंबई डायरीज 26/11

    यह वेब सीरीज भी सच्ची घटना को उजागर करती है। रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी ने मुंबई डायरीज 26/11 को 8.5 रेंकिंग दी है। इस शो की कहानी को आतंकी हमने के बाद अस्पताल में सेट किया गया है। गौर करने की बात है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है, लेकिन कहानी को काल्पनिक अंदाज में दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें- इस सीरीज में सास-बहू बनीं ड्रग्स माफिया, क्राइम ड्रामा को IMDb पर मिली टॉप रेटिंग