Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज में सास-बहू बनीं ड्रग्स माफिया, क्राइम ड्रामा को IMDb पर मिली टॉप रेटिंग

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 01:26 PM (IST)

    टीवी सीरियल्स में सास और बहू के झगड़े और अनबन की कहानी दिखाई गई है। लेकिन ओटीटी की एक सीरीज (OTT Series) में दिखाया गया है कि कैसे सास-बहू की जोड़ी ड्रग्स के धंधे में कदम रखती हैं। इसकी कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया है। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज को आप देख सकते हैं।

    Hero Image
    सास और बहू की जोड़ी बनीं ड्रग्स माफिया (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तमाम जॉनर की सीरीज और फिल्में मौजूद हैं। हर सप्ताह नई वेब सीरीज रिलीज भी होती हैं, लेकिन दर्शकों के बीच कुछ पुरानी या हाल ही में रिलीज हुई सीरीज की चर्चा चलती है। इसके पीछे वजह दमदार कंटेंट और शानदार एक्टिंग होती है। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसमें सास-बहू की जोड़ी ना चाहते हुए भी ड्रग्स की दुनिया में उतर जाती है। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप सीरीज को देख सकते हैं और इसे कितनी रेटिंग मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग्स का नाम आपने जरूर सुना होगा, लेकिन खुद के घर में ड्रग्स को बनाना कल्पना से परे है। ड्रग्स माफिया पर कई सीरीज बन चुकी हैं, लेकिन आज हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह बताती है कि कैसे एक आम डब्बा डिलीवरी करने वाली हाउस वाइफ और उसकी सास ड्रग्स के धंधे में शामिल हो जाती है। शुरुआत में यह मजबूरी होती है, लेकिन बाद में पैसों के लिए वह इसका व्यापार शुरू कर देती हैं।

    डब्बा कार्टेल सीरीज को कहां देख सकते हैं?

    शालिनी पांडे (Shalini Pandey) और शबाना आजमी (Sabana Azami) स्टारर वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है। 28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर आते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग में अपनी जगह बना ली थी। अगर आपने गलती से इसे मिस कर दिया है, तो वीकेंड पर या कभी भी समय मिलने पर इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- हाय गर्मी... ट्रांसपेरेंट आउटफिट में Shalini Pandey ने ढहाया कहर, हॉटनेस से बढ़ा दिया पारा

    डब्बा कार्टेल सीरीज (Dabba Cartel) की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं का डब्बा बिजनेस का सफर मुनाफे तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि समय के साथ उनका सामना कई खतरों से होता है। सीरीज की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब ड्रग्स धंधे की पुरानी खिलाड़ी रह चुकी राजी की सास शीला यानी एक्ट्रेस शबाना आजमी ड्रग्स सप्लाई करने के कारोबार में वापसी करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी बहू की मदद करने की जिम्मेदारी लेती हैं और उसकी बदौलत उन्हें सफलता मिलती है। खैर, क्लाइमैक्स थोड़ा हैरान जरूर करता है, जिसकी जानकारी सीरीज देखने के बाद ही आपको मिल पाएगी।

    Photo Credit- Instagram

    आईएमडीबी पर मिली सीरीज को इतनी रेटिंग 

    आमतौर पर फिल्मों की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। हालांकि, वेब सीरीज के मामले में हिट और फ्लॉप की जानकारी जुटाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। जिस सीरीज को सबसे ज्यादा बार देखा जाता है और बेहतर रेटिंग मिलती है, उसे हिट की श्रेणी में शामिल किया जाता है।

    डब्बा कार्टेल की बात करें, तो इस सीरीज को 7.1 की रेटिंग आईएमडीबी पर मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज को ओटीटी लवर्स ने पसंद किया है।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Singh की ऑनस्क्रीन बहन के साथ डांस टीचर ने किया था सेक्शुअल हैरेसमेंट, खुद को बोलता था उनका पिता