Ranveer Singh की ऑनस्क्रीन बहन के साथ डांस टीचर ने किया था सेक्शुअल हैरेसमेंट, खुद को बोलता था उनका पिता
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने एक बेहद खौफनाक किस्सा शेयर किया है। अंजलि ने बताया कि 8 साल की उम्र में उनका डांस टीचर उनके साथ गलत तरीके से पेश आता था और वह यह सब चुपचाप सहती रहीं। यह सब 8 से 14 साल की उम्र तक चलता रहा
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड किरदार में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी और फैंस को करण जौहर की रोमांटिक फिल्म काफी पसंद आई। वहीं धर्मेंद्र और शबाना आजमी की लव स्टोरी ने इसमें अलग ही टेस्ट जोड़ा। इस फिल्म में अंजलि आनंद ने रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाया था। अब एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया है।
मुझे समझ नहीं आ रहा था - अंजलि
अंजलि आनंद ने बताया कि बचपन में उनके साथ उनके डांस टीचर ने यौन उत्पीड़न किया था। ये कई सालों तक चला और यह तब शुरू हुआ जब वह 8 साल की थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लंबे समय तक एहसास ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हो रहा है और इस अनुभव ने उनके दिमाग पर हमेशा के लिए निशान छोड़ दिया।
(Photo Credit: Instagram)
यह भी पढ़ें: ''एक कोने में बैठो और रोओ...''सुनील दत्त ने दी थी डेब्यू एक्ट्रेस को ऐसी नसीहत, एक बार में दिया परफेक्ट सीन
मेरे गालों पर किस किया
हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अंजलि ने कहा, "यह मेरे डांस टीचर थे। मैं 8 साल की थी और यह मेरे पिता के निधन के ठीक बाद की बात है। उन्होंने मुझे बताया कि वे मेरे पिता हैं और मैंने उन पर विश्वास कर लिया, क्योंकि मैं नहीं जानती थी। उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरुआत की। उन्होंने पहले मेरे गालों पर किस किया, इसके बाद वो होठों किस करने लगे उन्होंने कहा, 'पिता ऐसा ही करते हैं'। लंबे समय तक, मुझे नहीं पता था कि पिता-बेटी का रिश्ता वास्तव में कैसा होता है। उन्होंने जो भी कहा, मैं उस पर विश्वास कर लेती थी। वे मेरे लिए चॉकलेट और गेम भी खरीदते थे और मेरी मांगें पूरी करते थे। इसलिए मुझे लगा कि यह सामान्य बात है।"
डांस टीचर करते थे शोषण
अंजलि ने आगे बताया, "वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देते थे और गर्ल्स वाले कपड़े पहनने नहीं देते थे। वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनने के लिए कहते थे ताकि मैं दूसरे पुरुषों को आकर्षक न लगूं। वह मेरे बिल पर नजर रखते थे, वह देखते थे कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं और वह उन्हें प्रिंट करवाते थे। मेरी ट्यूशन भी उनके घर के पास ही थी। वह मुझे शहर से बाहर भी घुमाने ले जाते थे। वह मुझसे कहते थे कि हम बच्चे पैदा करेंगे और ऐसी ही बातें। यह सब मेरे साथ 8 साल की उम्र से लेकर 13-14 साल की उम्र तक होता रहा।"
(Photo Credit: Instagram)
अंजलि ने बताया कि उनकी मां और दो बड़ी बहनें उनके पिता के निधन पर शोक मनाने में व्यस्त थीं और इसीलिए उन्होंने उनके जीवन में हस्तक्षेप नहीं किया। सबको लग रहा था कि मैं अपने डांस में ही खुश हूं। अंजलि को पहली बार टेलीविजन शो कुल्फी कुमार बाजेवाला से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनके साथ मोहित मलिक नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।