''एक कोने में बैठो और रोओ...''सुनील दत्त ने दी थी डेब्यू एक्ट्रेस को ऐसी नसीहत, एक बार में दिया परफेक्ट सीन
इंडस्ट्री में बहुत कम एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें मैथेड एक्टिंग टेक्नीक सीखने का मौका किसे बड़े एक्टर से मिलता है। सुनील दत्त का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में आता है। एक्टर ने फिल्म ये आग कब बुझेगी के दौरान अभिनेत्री शीबा को जो टेक्नीक सिखाई उसे वो आज तक नहीं भूली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुनील दत्त एक जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक और पॉलिटिशियन थे। उन्होंने 50 के दशक की प्रतिष्ठित अभिनेत्री नरगिस दत्त से शादी की थी। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे नम्रता दत्ता, संजय दत्त और प्रिया दत्त हैं। साल 1968 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
सुनील दत्त ने दी सीन करने की ट्रिक
उन्होंने परंपरा, कुर्बान, काला धंधा गोरे लोग जैसी कई फिल्मों में काम किया। सुनील दत्त को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए ही जाना था। वहीं उस दौरान एक्टर ने अपने साथ काम कर रही एक को-स्टार को ऐसी सलाह दी जिसके चर्चे आज भी होते हैं।
यह भी पढ़ें: Padosan ठुकराने वाली थीं Saira Banu, 56 साल बाद दोबारा रिलीज पर एक्ट्रेस ने शेयर किया सेट का किस्सा
एक्टर शीबा ने सुनील दत्त के साथ फिल्म 'ये आग कब बुझेगी' में काम किया था। इक दौरान लीजेंड्री एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें एक्टिंग सीखने की स्पेशल टेक्निक सिखाई थी। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान शीबा ने बताया कि सुनील ने उन्हें मैथड एक्टिंग की एक स्पेशल ट्रिक बताई।
शीबा ने बताया कि सुनील दत्त ने उन्हें कास्ट के किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए मना कर दिया और कहा कि बस एक किनारे बैठकर रोती रहें ताकि उनके इमोशन्स और अच्छे से बाहर आएं। शीबा का फिल्म में कुछ इस तरह का ही किरदार था।
किसी से बात करने के लिए किया मना
शीबा को पहली फिल्म में मेथड एक्टिंग करना सुनील दत्त ने ही सिखाया था। फिल्म में एक सीन था कि कैसे दहेज के लिए फिल्म में ससुराल वाले उन्हें जिंदा जला देते हैं। इसी सीन को शूट करने से पहले सुनील दत्त साहब ने शीबा से कहा,'तुम्हें किसी से बात नहीं करनी मेरे को-स्टार्स या यहां तक कि मेरे स्टाफ से भी नहीं। बस एक कोने में बैठो और पूरे दिन रोओ। सुनील दत्त की सलाह के मुताबिक शीबा ने ऐसा ही किया। उस दौर में ध्यान भटकाने के लिए फोन भी नहीं होते थे,इस वजह से सीन एकदम परफेक्ट हुआ।
ये आग कब बुझेगी में शीबा के साथ सुनील दत्त और रेखा मुख्य किरदार में थे। वहीं जाने माने म्यूजिक कंपोजर और लिरिसिस्ट रवींद्र जैन ने इसका संगीत दिया था।
किन सीरियलों में काम कर चुकी हैं शीबा
शीबा आकाशदीप साबिर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2023 की हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म में वो मोना सेन की भूमिका में नजर आई थीं। एक्ट्रेस इससे पहले 2015 में सनम बख्शी और जैकी श्रॉफ के साथ हम बाजा बजा देंगे में नजर आई थीं। साल 2024 में अभिनेत्री ने टीवी सीरियल बातें कुछ अनकही सी में 'पम्मी सूद' की भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।