OTT पर दमदार क्राइम थ्रिलर की दस्तक, इस दिन रिलीज होगा दूसरा पार्ट, पहला सीजन हुआ था सुपरहिट
ओटीटी पर एक हिट वेब सीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस सीरीज के पहले सीजन को 7.2 रेटिंग मिली थी। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को ओटीटी पर इतनी पसंद की गई कि एक साल के अंदर ही मेकर्स को दूसरा सीजन भी लाना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको क्राइम और ड्रामा पसंद है तो जल्द ही ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जो आने वाला हफ्ता मनोरंजन से भर देगा। इस सीरीज का पहला सीजन पिछले साल ही आया था जो ओटीटी पर मस्ट वॉच सीरीज में शामिल हो गई थी। अब दूसरे सीजन की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।
यह सीरीज कोई और नहीं बल्कि मलयालम सिनेमा की केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2 (Kerala Crime Files Season 2) है। साल 2023 में रिलीज हुई केरल क्राइम फाइल्स ने ओटीटी पर खूब गर्दा उड़ाया था। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज ने दर्शकों को एंटरटेन करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ी थी। अब एक साल के अंदर ही सीरीज का नया सीजन भी आ रहा है।
रिलीज हुआ केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2 का ट्रेलर
14 जून को केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2 का ट्रेलर जारी किया गया और इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाया गया। सीरीज की कहानी एक महिला पुलिसकर्मी के गुमशुदा होने से शुरू होती है। इसके बाद गुत्थी कैसे सुलझती है, यह देखने लायक है। 1 मिनट 29 सेकंड्स के इस ट्रेलर का एक-एक सीन सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। वीडियो देखते ही लोग एक्साइटमेंट से भर गए हैं और कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं कि वह इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- क्राइम, स्कैम और इंसाफ की जंग! सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं OTT की ये टॉप 5 वेब सीरीज
Photo Credit - Instagram
कब रिलीज होगा केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2?
ट्रेलर के साथ बताया गया है कि सीरीज का नया सीजन कब रिलीज होगा। अहमद खाबीर निर्देशित केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2 अगले हफ्ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे 20 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
मलयालम भाषा की ये सीरीज के कितने एपिसोड होंगे, अभी तक यह कन्फर्म नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि इसके 6 एपिसोड हो सकते हैं क्योंकि पिछले सीजन में भी 6 ही एपिसोड्स थे। उस वक्त इसे तेलुगु, मलयालम, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मराठी में रिलीज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।