Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे की साउथ फिल्म का OTT पर है कब्जा, 8 साल बाद भी बनी हुई है Must Watch

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    Best South Crime Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ सिनेमा की एक से बढ़कर एक क्राइम थ्रिलर मौजूद हैं। इस आधार पर आज हम आपके लिए एक ऐसी साउथ फिल्म की अहम जानकारी लेकर आए हैं जिसकी 2 घंटे की कहानी आपके दिमाग के सारे गणित को फेल कर देगी। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी है।

    Hero Image
    साउथ की टॉप क्राइम थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी (OTT) भी अब मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बन गए हैं। ओटीटी पर हर एक जॉनर का कंटेंट मिलना ही, इसकी सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। हिंदी सिनेमा के अलावा ओटीटी पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर मौजूद हैं, जो फैंस का भरपूर मनोरंजन रखने का दमखम रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम आपको साउथ सिनेमा की 8 साल पुरानी एक ऐसी क्राइम थ्रिलर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसका क्लाईमैक्स और सस्पेंस आपको शॉक्ड करके रख देगा। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में बात की जा रही है। 

    साउथ की शानदार क्राइम थ्रिलर 

    जिस साउथ सिनेमा की फिल्म के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उसे इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से 7.2/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। गौर किया जाए इस मूवी की कहानी की तरफ तो एक सीरियल किलर है, जो सूबे में लोगों को अलग-अलग तरह से मौत के घाट उतारता है। उसकी ये खौफनाक मंजर देखकर इलाके की पुलिस अलर्ट मोड पर आ जाती है और क्रिमिनल का तलाश में जुट जाती है। 

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को मनोरंजन होगा धुआंधार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    हालांकि, पुलिस के पास उसे पकड़ने के लिए ज्यादा सुराग नहीं है, केवल उसके मर्डर स्टाइल और एक नकाब को छोड़कर। ऐसे में पुलिस इस हत्यारे को पकड़ने के लिए तमाम तरह की कोशिश करती है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है। फिए एक ऐसा प्लान बनाया जाता है, जिसमें ये क्रिमिनल खुद ही फंस जाता है। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    अब आपको बता दें कि यहां बात तमिल सिनेमा की तरफ से साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई फिल्म मायावन (Maayavan) के बारे में की जा रही है। ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) और अहा (Aha) पर अलग-अलग भाषा में देखने को मिल जाएगी। 

    जल्द आएगा मायावन का पार्ट 2 

    खबर है कि मायावन की कमर्शियल सक्सेस के बाद अब इसके मेकर्स पार्ट 2 को लेकर तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही सीक्वल के तौर पर फैंस को मायावन 2 (Maayavan 2) भी देखने को मिल सकती है। खास बात ये है कि एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर के तौर पर रिलीज के 8 साल बाद भी इस ओटीटी पर मस्ट वॉच फिल्म के तौर पर जाना जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Ballard OTT: ओटीटी पर आई खुफिया जासूस 'बैलार्ड' की कहानी, 10 एपिसोड में छिपा जबरदस्त सस्पेंस