Ballard OTT: ओटीटी पर आई खुफिया जासूस 'बैलार्ड' की कहानी, 10 एपिसोड में छिपा जबरदस्त सस्पेंस
Ballard OTT Release ओटीटी पर हर सिनेमा वर्ग के एक से बढ़कर एक कंटेंट मौजूद हैं। हाल ही में ओटीटी पर हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज बैलार्ड को रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं कि मैगी क्यू (Maggie Q) स्टारर इस सीरीज को आप कहां देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ballard OTT Release Date: मौजूदा समय में ओटीटी मनोरंजन का वो माध्यम बन गया है, जिसके जरिए सिनेप्रेमियों को बढ़ी आसानी से हर जॉनर और सिनेमा वर्ग के कंटेंट का आनंद मिल जाता है। इस आधार पर आज हम आपके लिए बॉलीवुड और टॉलीवुड छोड़कर सीधा हॉलीवुड के बहुचर्चित थ्रिलर की अहम जानकारी लेकर आए हैं, जिसे हाल में ऑनलाइन रिलीज किया गया है।
स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज बैलार्ड को ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। खुफिया मिशन की दिलचस्प कहानी वाली इस सीरीज को आप ऑनलाइन किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओटीटी पर आई स्पाई थ्रिलर बैलार्ड
बैलार्ड वेब सीरीज की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हॉलीवुड सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस मैगी क्यू को स्पेशल एजेंट बैलार्ड के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। ऐसे में अब इस भूमिका से ऑडियंस का दिल जीतने के लिए आ गए हैं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
9 जुलाई को बैलार्ड को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। बैलार्ड के बारे में डिटेल्स में बता दें कि ये अमेरिका के मशहूर बॉश टेलीविजन फ्रेंचाइजी की स्पिन ऑफ है। इसके अलावा ये वेब सीरीज लेखक कॉनेली द्वारा लिखित उपन्यास बैलार्ड की कहानी को दिखाती है और मैगी क्यू ने उन्हीं की भूमिका को निभाया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
क्राइम और स्पाई थ्रिलर के तौर पर इस बैलार्ड की कहानी हर किसी को पसंद आ रही है। यही कारण है जो इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो बैलार्ड एक कंप्लीट एंटरटेनर पैकेज है, जो आपको काफी पसंद आएगी।
10 एपिसोड में रोमांचक कहानी
दरअसल 10 एपिसोड वाली बैलार्ड वेब सीरीज स्पाई एजेंट रेनी बैलार्ड के बारे में बताती है, जो अपनी पोस्टिंग सिटी लॉस एंजिल्स के पुलिस डिपार्टमेंट में नवगठित कोल्ड केस डिवीजन की जिम्मेदारी को संभालती हैं। हालांकि, वह संसाधनों की कमी की समस्या के चलते उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इतनी ही नहीं वह शहर में हुए दशकों पुराने हत्याओं के मामले को दोबारा से सुलझाने की कोशिश करती हैं। क्या वह इसमें सफल होती हैं, उसके बारे में जानने के लिए आपको प्राइम वीडियो बैलार्ड को देखना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Special Ops Season 2 : टल गई Kay Kay Menon स्टारर सीरीज की रिलीज डेट, OTT पर अब इस दिन होगी स्ट्रीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।