Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Ops Season 2 : टल गई Kay Kay Menon स्टारर सीरीज की रिलीज डेट, OTT पर अब इस दिन होगी स्ट्रीम

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:17 PM (IST)

    फैन्स का पसंदीदा वेब शो स्पेशल ऑप्स 2 जिसकी रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा था फिलहाल पोस्टपोन हो गया है। केके मेनन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। सीरीज जिसमें केके मेनन हिम्मत का किरदार निभाते नजर आएंगे अब 11 जुलाई को रिलीज नहीं होगी। सीरीज में देश को आतंकवाद नहीं बल्कि साइबर अटैक से बचाते नजर आएंगे।

    Hero Image
    केके मेनन की स्पेशल ऑप्स की नई रिलीज डेट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 (Special Ops Season 2) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए थोड़ी निराश करने वाली खबर है। केके मेनन (KK Menon) की मच अवेटेड सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन इसी महीने 11 जुलाई को प्रीमियर होना था। हालांकि अब किन्हीं वजहों से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। सीरीज को अब नई रिलीज डेट दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवम नायर द्वारा निर्देशित,  इस पॉपुलर स्पाई थ्रिलर के नए अध्याय में के के मेनन रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो अपनी टीम का नेतृत्व एक ज़्यादा जटिल युद्ध में करेगा। नई रिलीज डेट के अनुसार अब दूसरा सीजन 18 जुलाई को रिलीज होगा।

    केके मेनन ने खुद शेयर किया था वीडियो

    के के मेनन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। एक्टर ने बताया कि कुछ परिस्थितियों के कारण जो उनके नियंत्रण से बाहर थीं, यह निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी वादा किया कि सीजन के सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Interview:'मैं किरदार को व्यक्त करने के लिए मेकअप करता हूं न कि हीरो बनने के लिए'- केके मेनन

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

    क्या है स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी?

    स्पेशल ऑप्स 2 साइबर की कहानी आतंकवाद और डिजिटल युद्ध के बढ़ते खतरे की पड़ताल करती है। जिया पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर आधारित यह शो ऐसे युग में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में वास्तविक दुनिया की चिंताओं को दर्शाता है, जहां साइबर उल्लंघन पूरे राष्ट्र को अस्थिर कर सकते हैं। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है, हिम्मत और उसकी टीम डिजिटल इको सिस्टम में गहराई से समाए एक मूक दुश्मन को बेअसर करने के लिए एक बड़े मिशन में शामिल हो जाते हैं।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    नीरज पांडे द्वारा निर्मित और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित, स्पेशल ऑप्स की शुरुआत 2020 में हुई थी। अपकमिंग सीजन में प्रकाश राज, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करण टैकर, सैयामी खेर, मुज़म्मिल इब्राहिम, गौतमी कपूर, परमीत सेठी और काली प्रसाद मुखर्जी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। स्पेशल ऑप्स सीजन 2, 18 जुलाई से जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसके सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे इसलिए आपको और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें- Special Ops 1.5: हॉटस्टार पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही सीरीज, निर्देशक नीरज पांडे ने दिया सीजन 2 का हिंट