5 साल पुरानी वेब सीरीज का आज भी OTT पर दबदबा कायम, IMDb ने दी थी 8.6 की रेटिंग
OTT Series ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं। आज हम आपको 5 साल पुरानी एक बेहतरीन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आईएमडीबी की तरफ से पॉजिटिव रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि यहां किस वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज मनोरंजन का वह साधन है, जो लंबे समय तक फैंस का मनोरंजन करती है। इसकी छाप इतनी गहरी रहती है, जिसके बारे में खूब चर्चा की जाती है। इस आधार पर आज हम आपको बॉलीवुड की 5 साल पुरानी एक वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इंटरनेट मूवीज डेटाबेस यानी आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से 8.6/10 की धांसू रेटिंग मिली है।
इसकी शानदार कहानी हर किसी को पसंद आई थी। आइए जानते हैं कि यहां किस वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये देखने को मिलेगी।
किस सीरीज का रहा है जिक्र
जिस इंडियन वेब सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसे साल 2020 में रिलीज किया गया था। कोविड काल में इस सीरीज ने ऑडियंस का घर बैठे भरपूर मनोरंजन किया था। गौर किया इस वेब सीरीज की कहानी की तरफ को ये एक स्पाई थ्रिलर कटेंट वाली वेब सीरीज थी। जिसमें दिल्ली में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले के प्लॉट को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 3 एपिसोड के साथ हो गई सुपरहिट, 7 भाषाओं में धूम मचाने वाली ये सीरीज बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
इस अटैक के पीछे जो पाकिस्तानी मास्टरमाइंड आतंकवादी होता है, उसको पकड़ने के लिए भारत की एक खुफिया जांच एजेंसी के हेड और उनकी टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इस आतंकी की धरपकड़ के इर्द-गिर्द पूरी सीरीज की कहानी घूमती है।
चलिए अब आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि यहां बात सुपरस्टार के के मेनन स्टारर 8 एपिसोड वाली वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स (Special Ops) की जा रही है। निर्देशक नीरज पांडे की इस सीरीज ने उस वक्त दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ये मोस्ट वॉच वेब सीरीज भी मानी जाती है।
जल्द आएगा सीजन 2
लंबे समय से फैंस स्पेशल ऑप्स के सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि मेकर्स की तरफ से स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2) की रिलीज का एलान कर दिया गया है, जिसके आधार पर आने वाली 11 जुलाई को इस सीरीज के सभी एपिसोड को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।