Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series And Movies: प्राइम वीडियो पर आयी 'मिशन इम्पॉसिबल 7', ओटीटी पर 'दिल्ली के सुल्तान' की दस्तक

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 01:07 PM (IST)

    OTT Web Series And Movies This Week मिशन इम्पॉसिबल 7 ओटीटी पर रिलीज हो गयी है। वहीं मिलन लूथरिया की वेब सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। इनके अलावा नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई अहम फिल्में और सीरीज आ रही हैं। किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है जानने के लिए पढ़ें स्टोरी।

    Hero Image
    इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में वेब सीरीज और फिल्मों की लम्बी कतार है। हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में कई महत्वपूर्ण टाइटल रिलीज हो रहे हैं। इनमें टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबिल- द डेड रेकनिंग पार्ट-1 भी शामिल है, जो इस हफ्ते ओटीटी पर आ गयी है। वहीं, कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फिल्में

    मार्गोक्स (Margaux)

    रिलीज डेट- 9 अक्टूबर 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    यह साइ फाइ फिल्म है। कॉलेज फ्रेंड्स का ग्रुप छुट्टियां बिताने के लिए एक स्मार्ट घर किराये पर लेता है, मगर यह उनके लिए मुसीबत बन जाता है। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जीतना होगा।

    यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War- OTT की इन वेब सीरिज-फिल्मों में दिखता है इजरायल में युद्ध का डरावना मंजर, कांप उठेगी रूह

    मिशन इम्पॉसिबल- द डेड रेकनिंग पार्ट-1

    रिलीज डेट- 11 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म द डेड रेकनिंग पार्ट-1 सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ गयी है। हालांकि, अभी इसे रेंटल स्कीम के तहत ही देखा जा सकता है। फिल्म को प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फिलहाल 119 रुपये खर्च करने होंगे।

    अवेयरनेस (Awareness)

    रिलीज डेट- 11 अक्टूबर 

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    वन्स अपॉन ए स्टार (Once Upon a Star) 

    रिलीज डेट- 11 अक्टूबर 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    द कॉन्फ्रेंस (The Conference)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    मूर्ख- द इडियट (Murakh - The Idiot) 

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा

    द बरियल (The Burial)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    यह अमेरिकन लीगल ड्रामा फिल्म है। यह लॉयर विली ई ग्रे की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है। मैगी बेट्स निर्देशित फिल्म में जैमी फॉक्स और टॉमी ली जोन्स ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। 

    प्रेमा विमानम (Prema Vimanam)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- जी5 

    इस तेलुगु फिल्म में एक कपल और बच्चों की चुनौतियों को दिखाया गया है, जो फ्लाइट में उड़ना का सपना पाले हुए हैं।

    पास्ट लाइव्स (Past Lives)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

    पास्ट लाइव्स एक चर्चित फिल्म है, जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है।

    मिनारी (Minari)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले

    यह अमेरिकन-कोरियन फैमिली की कहानी है, जो ओजार्क्स में शिफ्ट होती है और वहां अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। स्टीवन येउन और येरी हान ने लीड रोल निभाये हैं।

    मार्क एंटोनी

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    फिल्म प्राइम वीडियो पर तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में विशाल ने लीड रोल निभाया है।

    रिंग (Ring)

    रिलीज डेट- 15 अक्टूबर 

    प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा

    इस हफ्ते रिलीज हो रहीं वेब सीरीज

    स्टार्स वर्सेज फूड सरवायवल

    रिलीज डेट- 9 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- डिस्कवरी+

    यह फूड सरवायवल शो है, जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, मौनी रॉय, अपारशक्ति खुराना और नकुल मेहता जंगल में अपना पसंदीदा फूड बनाते दिख रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Kaala Paani Trailer Out- सस्पेंस से भरपूर है आशुतोष-मोना की सीरीज 'काला पानी' का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

    डायरीज 2 (Di4ries Season 2)

    रिलीज डेट- 10 अक्टूबर 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    फॉरएवर (4EVER)

    रिलीज डेट- 11 अक्टूबर 

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

    पैक्ट ऑफ साइलेंस (Pact of Silence)

    रिलीज डेट- 11 अक्टूबर 2023

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    गुड नाइट वर्ल्ड

    रिलीज डेट- 12 अक्टूबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    द फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर

    (The Fall of the House of Usher)

    रिलीज डेट- 12 अक्टूबर 2023

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    हाफ लव, हाफ अरेंज्ड

    रिलीज डेट- 12 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- अमेजन मिनी टीवी

    सुल्तान ऑफ दिल्ली

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

    यह पीरियड शो है, जिसमें 60 के दौर के दिल्ली के माफिया को दिखाया गया है। शो में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय ने लीड रोल निभाये हैं।

    गूजबम्प्स सीजन 1 (Goosebumps Season 1)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी+ हॉटस्टार

    एवरीबॉडी लव्स डायमंड्स (Everybody Loves Diamonds)

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

    यह इटैलियन टीवी शो है। यह हीरों की चोरी के बारे में है, जिसे कुछ छोटे स्तर के चोर करोड़ों के हीरो चुराने की घटना को अंजाम देते हैं।

    शाति क्रांति 2

    रिलीज डेट- 13 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

    यह मराठी कॉमेडी ड्रामा शो है, जिसकी कहानी के केंद्र में तीन दोस्त और उनके कारनामे हैं।

    परमानेंट रूममेट्स

    रिलीज डेट- 15 अक्टूबर

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो