OTT Movies And Series: इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रहीं ये सीरीज और फिल्में, क्राइम से लेकर कॉमेडी की भरपूर डोज
OTT Movies And Web Series This Week 13 to 14 July इस हफ्ते काजोल का वेब सीरीज डेब्यू होगा। पहली बार वकील के किरदार में नजर आएंगी। यह अमेरिकन सीरीज द गुड वाइफ का अडेप्टेशन है। इसके अलावा कुछ दिलचस्प फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। सिनेमाघरों में सुस्ती के मद्देजनर ओटीटी पर मनोरंजन का भरपूर इंतजाम है। बिंज वॉच के लिए सीरीज भी हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज का कैलेंडर खाली है। ऐसे में वीकेंड प्लांस में ओटीटी पर आ रही फिल्मों और वेब सीरीज को शामिल किया जा सकता है। एक से बढ़कर एक कहानी या कंटेंट वाली वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़तीं।
इस हफ्ते भी OTT प्लेटफॉर्म्स तैयार हैं कुछ बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों के साथ। कब, किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है, इसकी जानकारी हम यहां साझा कर रहे हैं, ताकि आपकी वीकेंड वॉचलिस्ट तैयार हो जाए।
किंग द लैंड (King The Land)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 13 जुलाई, 2023
भाषा: कोरियन
द ट्रायल: प्यार कानून धोखा
प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट: 14 जुलाई
काजोल का वेब सीरीज डेब्यू अमेरिकन ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी रीमेक है। इस सीरीज में काजोल को अपने पति के लिए 13 साल बाद फिर से केस लड़ते हुए दिखाया जाएगा। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जिसे देखना दिलचस्प होगा।
कॉलेज रोमांस सीजन 4
(College Romance Season 4)
प्लेटफॉर्म: सोनी-लिव
रिलीज डेट: 14 जुलाई, 2023
डायरेक्टर: आशुतोष चतुर्वेदी, पंकज मावची
भाषा: हिंदी
फाइनली अपने कॉलेज के दिनों को बाय करने के लिए तैयार है दोस्तों का ग्रुप। क्या वो सच में इस नए बदलाव के लिए रेडी हैं? क्या सच में वे कॉलेज के फन को पीछे छोड़ जीवन के संघर्ष और सच्चाइयों के लिए तैयार हैं? अपूर्वा अरोड़ा, श्रेया मेहता, मनजोत सिंह, केशव साधना, गगन अरोड़ा जैसे एक्टर्स की मस्ती आपका दिल फिर एक बार भी जीतने के लिए तैयार हैं।
इश्क-ए-नादां
प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा
रिलीज डेट: 14 जुलाई
श्रिया पिलगांवकर, लारा दत्ता, नीना गुप्ता, मोहित रैना जैसे वर्सेटाइल एक्टर्स की फिल्म इश्क-ए-नादां तीन अलग-अलग एज ग्रुप के रिश्तों की खूबसूरत जर्नी दिखाती है। अभिषेक घोष की डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी है।
बर्ड बॉक्स बार्सिलोना
(Bird Box Barcelona)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 14 जुलाई
2018 में आयी बर्ड बॉक्स का स्पिन ऑफ सीक्वल और एपोकैलिप्स जॉनर की फिल्म है, जिसमें कुछ अजीब प्राणियों की वजह से दुनिया खत्म होने की कगार पर है। एक पिता अपनी बेटी और दूसरे लोगों के साथ सुरक्षित जगह के सफर पर निकलता है। सभी की आंखों पर पट्टी बंधी है। पट्टी खोलने का मतलब है मौत।
हाई हीट (High Heat)
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
रिलीज डेट: 14 जुलाई
यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। ओल्गा कुरीलेन्को और डॉन जॉनसन परफेक्ट अंडरकवर कपल हैं। एक एक्स केजीबी ऑपरेटिव का रेस्टॉरेंट लोकल माफिला जला डालता है। माफिया को सबक सिखाने के लिए दोनों मिशन पर निकलते हैं।
कोहरा (Kohrra)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 15 जुलाई, 2023
डायरेक्टर: रणदीप झा
भाषा: हिन्दी
‘असुर 2’ में अपनी एक्टिंग से सबको फैन बनाने के बाद अब बरुण सोबती ‘कोहरा’ वेब सीरीज में नजर आएंगे।एक मर्डर मिस्ट्री कहानी है। अगर क्राइम थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री शोज के शौकीन हैं तो इस वेब सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।