Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT का रियल एंटरटेनमेंट किंग है ये एक्टर, कभी 50 रुपये उधार लेकर निकला था घर से, आज वसूलता है मोटी फीस

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:40 AM (IST)

    OTT प्लेटफॉर्म के चलन के बाद से कुछ कलाकारों को सही मायनों में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। इस फेहरिस्त में बॉलीवुड का एक ऐसा अभिनेता शामिल है जिसे ओटीटी का रियल एंटरटेनमेंट किंग कहा जाता है। इस एक्टर की फिल्में और वेब सीरीज को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज नजर आता है।

    Hero Image
    कौन ओटीटी का बादशाह (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से ओटीटी आया है, तब से हिंदी सिनेमा जगत में मनोरंजन का विस्तार और अधिक बढ़ गया है। इसके साथ ही जो कलाकार सिल्वर स्क्रीन्स पर अपने टैलेंट का प्रमाण देने से वंचित रह जा रहे थे, उनके के लिए अवसर के नए दरवाजे खुल गए हैं। इस मामले में बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर भी शामिल है, जिसने बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी (OTT) पर भी अपनी धाक जमाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेता को ओटीटी का रियल एंटरटेनमेंट किंग माना जाता है। इतना ही नहीं ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन चुका है। आइए जानते हैं कि यहां किसके बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    ओटीटी का हाईएस्ट पेड एक्टर

    जिस अभिनेता के बारे में इस लेख में चर्चा की जा रही है, वह हिंदी सिनेमा में 3 दशकों से एक्टिव है। इस दौरान उसने एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का दिल जीता है। इंटेंस लुक और दमदार अभिनय के दम पर ये एक्टर किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को हिट कराने का दमखम रखता है। ओटीटी पर इस कलाकार का कद सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान जैसे कई सुपरस्टार्स से काफी ऊंचा है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    आपको हिंट देते हुए बता दें कि इस लेख में जिस एक्टर का जिक्र किया जा रहा है, वह तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुका है और 1994 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन के जरिए इसने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इतना ही नहीं इसे ओटीटी का फैमिली मैन भी कहा जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की बात हो रही है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जी हां मनोज ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। ओटीटी पर उनकी सीरीज और मूवीज को फैंस काफी पसंद करते रहते हैं। मनोज ओटीटी के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं, उनसे ज्यादा डिमांड ऑनलाइन प्रोजेक्ट के लिए और किसी अन्य अभिनेता की नहीं है।

    मनोज बाजपेयी ओटीटी फीस-नेटवर्थ

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वेब सीरीज के एक एपिसोड के लिए वह 18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं एक्टर की नेटवर्थ 170 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। मालूम हो कि एक्टर बनने के लिए एक वक्त पर मनोज अपने घर से 50 रुपये उधार लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। आज वह एक सुपरस्टार हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मनोज बाजपेयी के टॉप ओटीटी थ्रिलर

    उनकी टॉप ओटीटी थ्रिलर के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कई फिल्मों और वेब सीरीज के नाम शामिल होंगे, जो इस प्रकार हैं- 

    • द फैमिली मैन (Amazon Prime Video)

    • सिर्फ एक बंदा काफी (Zee5)

    • गुलमोहर (Jio Hotstar)

    • साइलेंस (Zee5)

    • डिस्पैच्ड (Zee5)

    • किलर सूप (Netflix)

    • रे (Netflix

    • इंस्पेक्टर झेंडे (Netflix)

    गौर किया जाए मनोज बाजपेयी की अपकमिंग वेब सीरीज की तरफ तो उसका नाम द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man 3) है, जिसे नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- भाई साहब ये होता है सस्पेंस! OTT पर आते ही फिल्म बन गई ट्रेंडिंग, IMDB पर मिली है धांसू रेटिंग

    यह भी पढ़ें- खौफ का एहसास कराएंगी ये हॉरर फिल्में, देखने के बाद कमरे से निकलना हो जाएगा मुश्किल