भाई साहब ये होता है सस्पेंस! OTT पर आते ही फिल्म बन गई ट्रेंडिंग, IMDB पर मिली है धांसू रेटिंग
हर हफ्ते ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में आती हैं जो दर्शकों को एक मिनट के लिए भी अपनी सीट से उठने नहीं देती है। महाराजा के बाद अब हाल ही में सस्पेंस से भरपूर एक ऐसी ही फिल्म OTT पर धमाल मचा रही है जो इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। IMDB पर दमदार रेटिंग पाने वाली मूवी को आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं पढ़ें डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऑडियंस के पास अब मनोरंजन की कोई कमी नहीं हैं। हर हफ्ते अगर थिएटर में फिल्में नहीं भी आई, तो भी वीकेंड पर ऑडियंस बिल्कुल बोर नहीं होती। उनकी बोरियत को दूर करने का जिम्मा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उठाया है। यहां पर लोगों को एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक की फिल्में देखने को मिलती हैं।
हाल ही में एक ऐसी ही फिल्म OTT पर रिलीज हुई है, जिसका सस्पेंस आपके दिमाग को पूरी तरह से हिलाकर रख देगा। क्लाइमेक्स देखने के बाद तो आप विजय सेतुपति की 'महाराजा' को भी भूल जाएंगे। कौन सी है ये फिल्म जो इस वक्त बनी हुई है ओटीटी पर ट्रेंडिंग, क्या है इसकी कहानी और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे देख सकते हैं, यहां पर हर एक डिटेल आपको मिल जाएगी।
सस्पेंस और क्लाइमेक्स दोनों हैं बेहद शानदार
हम जिस फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं, उसे मेकर्स ने OTT पर रिलीज करने से पहले 11 जुलाई को सिनेमाहॉल में रिलीज किया था। थिएटर में धमाल मचाने वाली ये सस्पेंस से भरपूर मूवी अब ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की की आत्महत्या से शुरू होती है, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड, जोकि एक हैकर होता है, उससे झगड़े के बाद सुसाइड कर लेती है। उसी समय, आईपीएस ऑफिसर विक्रांत जो किसी भी एनकाउंटर के खिलाफ है, उसे हैदराबाद के बाहर कई इलाकों में हुई लूटपाट और मर्डर की छानबीन करने का जिम्मा सौंपा जाता है।
यह भी पढ़ें- OTT Release This Week : इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का सुपर डोज, एक भी मूवी छोड़ने का नहीं करेगा मन
लगता है न कहानी सीधी तो है, लेकिन ऐसा नहीं है। जब विक्रांत शुरुआत में इन्वेस्टिगेशन टीम में आता है, तो उसकी मुलाकात आरती नाम की लड़की से होती है, जो काफी बहादुर और बेबाक होती है, उसका ये एटीट्यूड विक्रांत पर अलग प्रभाव छोड़ता है। हालांकि, जब वह उससे दूसरी बार मिलता है, तो उसे आरती का एक अलग रूप दिखता है। विक्रांत डकैती के मामले को सुलझा लेता है और चोरी हुए गहनों को लेकर आजाता है। उन गहनों में से एक गहना आरती का होता है, जो उसके सामने अतीत की यादें ताजा कर देता है। आरती से मिलने के बाद विक्रांत की जिंदगी बड़ा टर्न लेती है। इसके बाद उसकी जिंदगी में क्या-क्या होता है और कहानी कैसे मोड़ लेती है फिल्म में कैसे सस्पेंस बनता है, इसके लिए आपको फिल्म द 100 देखनी होगी, जो एक तेलुगु फिल्म है। फिल्म का क्लाइमेक्स तो आप बिल्कुल ही मिस नहीं कर सकते।
कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें द 100?
द 100 को IMDB ने भी 10 में से धांसू सस्पेंस की वजह से 7.6 की रेटिंग दी है। अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है, तो इसे आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, जिस पर इस वकत ये सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। फिल्म में मिशा नायर, धान्या बालाकृष्णा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन राघव ओमकार ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।