भूल जाएंगे ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ की हंसी-ठिठोली! TVF की ये बेहतरीन वेब सीरीज पूरे परिवार को कर देंगी लोटपोट
ओटीटी प्रेमियों के लिए टीवीएफ की कुछ वेब सीरीज हंसी का फुल डोज देती हैं। टीवीएफ की सीरीज का जिक्र होता है तो पंचायत और गुल्लक का नाम लिया जाता है। लेकिन यहां कुछ बेहतरीन वेब सीरीज की बात कर रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप इन दोनों ही सीरीज का नाम भूल जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच कुछ बेहतरीन वेब सीरीज का जिक्र चलता है। कॉमेडी का फुल डोज देने वाली चुनिंदा ही सीरीज ऐसी हैं, जो लोगों को दीवाना बनाने का काम करती है। इनमें से ज्यादातर टीवीएफ की है। जब भी द वायरल फीवर (TVF) की बेहतरीन सीरीज का जिक्र होता है, तो पंचायत और गुल्लक का नाम लिया जाता है, लेकिन यहां कुछ ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हंसी पर चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
टीवीएफ ट्रिपलिंग (TVF Tripling)
टीवीएफ की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में ट्रिपलिंग का नाम जरूर शामिल किया जाता है, जो रोड ट्रिप पर निकले तीन भाई-बहनों की मजेदार कहानी को दिखाती है। इसमें आपको रिश्तों की मिठास, हल्की-फुल्की नोकझोंक और बेहतरीन कॉमेडी का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा।
कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
स्टूडेंट की लाइफ को दिखाने वाली सीरीज कोटा फैक्ट्री का जिक्र हमेशा चलता है। भले ही यह किसी गंभीर विषय पर नहीं है, लेकिन इसमें IIT की तैयारी करने वाले बच्चों की कहानी को दिखाया गया है, जो कोटा शहर पर आधारित है। इस सीरीज के कई सीजन आ चुके हैं और इसमें दिखाए गए कुछ सीजन आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 'इस बार 'ट्रायल' का सीजन 2 पिछले सीजन से अलग होगा', जागरण फिल्म फेस्टिवल में बोलीं एक्ट्रेस काजोल
ह्यूमरसली योर्स (Humorously Yours)
टीवीएफ की सीरीज ह्यूमरसली योर्स स्टैंड-अप कॉमेडियन विपुल गोयल की जिंदगी को दिखाती है। इसमें हंसी-मजाक के साथ असल लाइफ स्ट्रगल को भी दिखाया गया है। हर एपिसोड आपको गुदगुदाने के साथ सोचने पर मजबूर करता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आप इसे देख सकते हैं।
ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)
अगर आप 90 के दशक की यादों में डूबना चाहते हैं, तो प्राइम वीडियो पर मौजूद ये मेरी फैमिली को जरूद देख लें। इसमें घर-परिवार के प्यारे रिश्तों को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। खासकर इस सीरीज को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इसका नाम भी टीवीएफ की बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है।
एस्पिरेंट्स (Aspirants)
यूपीएसी एस्पिरेंट्स की कहानी को दिखाने वाली यह सीरीज इमोशनल भी करती है और हंसाती भी है। इसमें नवीन कस्तूरीया ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देखा जा सकता है और इसे IMDb पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।