Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Friday Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रहीं ये 15 फिल्में और वेब सीरीज, एक जगह पढ़ें पूरा कैलेंडर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 07:28 PM (IST)

    OTT Friday Releases ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 और पीएस-1 के अलावा हिंदी अंग्रेजी पंजाबी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में कई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। इनमें कुछ कोरियन ड्रामा भी शामिल हैं जिन्हें सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है।

    Hero Image
    OTT Friday Releases Web Series And Films In Hindi English. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। नवम्बर के पहले शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन फिल्में फोनभूत, मिली और डबल एक्सएल रिलीज हो रही हैं। संयोग से तीनों ही फिल्मों की कहानियां इस तरह की हैं कि महिलाओं के किरदार प्रधान दिख रहे हैं। फोनभूत की स्टार कास्ट को कटरीना कैफ लीड कर रही हैं तो मिली में जाह्नवी कपूर और डबल एक्सएल में सोनाक्षी सिन्हा के साथ हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सिनेमाघरों तक जाने का मूड नहीं है तो इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग भाषाओं में 15 फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, जिनमें अंग्रेजी और हिंदी के अलावा बंगाली, पंजाबी और दक्षिण भारतीय भाषाओं का कंटेंट शामिल है। आपको बताते हैं, कहां क्या आ रहा है? 

    जी5

    जी5 पर हिंदी फिल्म तड़का आ रही है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। प्रकाश राज ने फिल्म का निर्देशन किया है। नाना पाटेकर, तापसी पन्नू और श्रिया सरन लीड रोल्स में हैं। 

    यह भी पढ़ें: OTT Releases- ब्रह्मास्त्र और पीएस-1 समेत नवम्बर में ओटीटी पर आ रहीं बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    बंगाली फिल्म आम्रपाली और पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टांगे भी स्ट्रीम की जा रही हैं। 

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा स्ट्रीम हो रही है। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है। 

    नेटफ्लिक्स

    नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी भाषा का रिएलिटी शो बाइंग बेवर्ली हिल्स आ रहा है। 

    अंग्रेजी ड्रामा फिल्म एलेसिन ओबा- द किंग्स होर्समैन रिलीज हो रही है।

    एनोला होम्स 2 भी नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इस फिल्म में मिली और हेनरी कैविल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम की जा रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नेटफ्लिक्स पर कोरियन कॉमेडी एनिमेशन शो लुकिज्म और कॉमेडी ड्रामा फैबुलस आ रहा है।

    सोनी-लिव

    तमिल क्राइम फिल्म Kaiyum Kalavum रिलीज हो रही है।

    प्राइम वीडियो

    पीएस-1 तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम की जा रही है। मणि रत्नम निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और कार्ती मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

    प्राइम वीडियो पर मेनिफेस्ट सीजन 4  रिलीज हो रहा है। 

    लायंसगेट प्ले

    लायंसगेट प्ले पर मिंक्स कॉमेडी शो स्ट्रीम किया जा रहा है।

    होईचोई

    होईचोई पर बंगाली शो बोध आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bollywood OTT Debut- सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन से लेकर काजोल तक, ओटीटी पर उतरने वाले हैं ये सितारे