Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT की महज 41 मिनट की ये इंडियन फिल्म ले आई थी ऑस्कर, IMDb से मिली है 7.5 की रेटिंग

    OTT Best Documentary ओटीटी पर बेस्ट मूवीज और सीरीज की भरमार देखने को मिलती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी 41 मिनट की डॉक्युमेंट्री फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ऑस्कर जीतकर भारत का गर्व बढ़ाया था। आइए जानते हैं कि शानदार कहानी वाली वो शॉर्ट फिल्म कौन सी है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 12 May 2025 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी की बेस्ट डॉक्युमेंट्री (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के दौर पर सबसे ज्यादा चर्चा बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज की जाती है। लेकिन डॉक्युमेंट्री भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अपना अलग दर्जा रखती हैं। आज इस लेख में हम आपको इंडिया की एक ऐसी शॉर्ट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी शानदार कहानी फैंस का दिल जीत लिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 मिनट की ये डॉक्युमेंट्री हर किसी पसंदीदा मानी जाती है। इतना ही नहीं आईएमडीबी की तरफ से 7.5 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी डॉक्युमेंट्री के बारे में चर्चा हो रही है और ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। 

    सबसे बेहतरीन डॉक्युमेंट्री 

    वेब सीरीज और फिल्मों के बीच ओटीटी पर इस डॉक्युमेंट्री ने अपनी जगह बनाई है। इस शॉर्ट मूवी में एक ऐसी बुजर्ग महावत दंपत्ति की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें एक हाथी की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। किस तरह से वे लोग इस बेजुबान का ध्यान रखते हैं और उनकी जिंदगी का संघर्ष किस तरह से चलता है, वो इसे और भी खास बना देता है। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर अकेले नहीं देख पाएंगे साउथ की ये 5 हॉरर थ्रिलर, कहानी का ट्विस्ट हैंग कर देगा दिमाग की हार्ड डिस्क

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां किस डॉक्युमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) के बारे में बात की जा रही हैं। साल 2022 में इस सीरीज को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। निर्देशक कार्तिकी गोंसाव्लेस की शानदार पेशकश को हर किसी सराहा।

    ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इंटरनेशनल लेवल पर इसकी जमकर तारीफ भी हुई थी। अगर आपने अभी द एलीफेंट व्हिस्परर्स को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। इसकी सक्सेस का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे आईएमडीबी की तरफ से 10 में से 7.5 की उम्दा रेटिंग मिली थी। 

    ऑस्कर लाई थी द एलीफेंट व्हिस्परर्स

    द एलीफेंट व्हिस्परर्स एक ऐसी शॉर्ट फिल्म है, जो भारत के लिए दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर को लेकर आई थी। 2023 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान इसे बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब मिला था। इसकी निर्माता गुनीता मोंगा और कार्तिकी गोंसाव्लेस द एलीफेंट व्हिस्परर्स के लिए ये विशेष उपलब्धि रही। 

    ये भी पढ़ें- देसी फ्लेवर से भरपूर इस वेब सीरीज ने जीता दर्शकों का दिल, IMDb पर मिली सुपरहिट रेटिंग!