Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी फ्लेवर से भरपूर इस वेब सीरीज ने जीता दर्शकों का दिल, IMDb पर मिली सुपरहिट रेटिंग!

    Updated: Sun, 11 May 2025 06:00 PM (IST)

    ओटीटी पर पंचायत (Panchayat) की सफलता के बाद ग्रामीण परिवेश की कहानियों का क्रेज बढ़ रहा है। इस बीच एक नई देसी फ्लेवर से भरपूर वेब सीरीज रिलीज हुई है। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और IMDb पर इसे अच्छी रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि यह सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

    Hero Image
    ओटीटी पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही ये सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्मों के रिलीज का इंतजार करते हैं। पंचायत के बाद गांव की कहानी को सीरीज में दिखाने का क्रेज क्रिएटर के बीच भी बढ़ता जा रहा है। माना जा सकता है कि ऐसा पंचायत के सभी सीजन की सफलता के कारण हो सकता है। हाल ही में प्राइम वीडियो पर दुपहिया सीरीज रिलजी हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद अब ओटीटी पर एक दमदार ग्रामीण परिवेश की कहानी को दिखाने वाली सीरीज दस्तक दे चुकी है। सीरीज देखने के शौकीनों को यह पसंद आ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत जैसी सीरीज को पसंद करने वालों को गांव की थीम पर आधारित एक नई सीरीज पसंद आ सकती है, जो आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छा गई है। खास बात है कि आईएमडीबी से भी इस सीरीज को बंपर रेटिंग मिली है।

    9 मई को रिलीज हुई है यह सीरीज

    गांव की झलक दिखाने वाली सीरीज ग्राम चिकित्सालय 9 मई को रिलीज हुई है। इसकी कहानी भटकंडी नाम के गांव पर सेट है। इसी गांव में एक चेतक कुमार नाम का झोलाछाप डॉक्टर है, जिसके ऊपर गांव के सभी सदस्य भरोसा करते हैं। जब डॉक्टर प्रभात सिन्हा की पोस्टिंग गांव में होती है, तो वह वहां की व्यवस्था देखकर पूरी तरह दंग रह जाते हैं। इसमें कॉमेडी के साथ इमोशनल टच भी देखन को मिला है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 200 करोड़ के बजट में बनी इस हिंदी सीरीज ने रिलीज होते ही रच दिया था इतिहास, कई हफ्तों तक टॉप लिस्ट में बनाई जगह

    ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज मौजूद है और आते ही यह भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने सीरीज को अभी तक नहीं देखा है, तो मनोरंजन के लिए इसे देख सकते हैं। 

    आईएमडीबी पर सीरीज को मिली इतनी रेटिंग

    अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत और दुपहिया के बाद यह तीसरी वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि इसमें पंचायत के फॉर्मेट को कॉपी किया गया है। इसका मतलब है कि सीरीज की कहानी को पंचायत की तरह ही रखा गया है, बस इसमें पात्र और मुद्दे अलग दिखाए गए हैं। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 7.6 की रेटिंग मिली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज पंचायत और दुपहिया से ज्यादा सफल हो पाएगी या नहीं।

    ये भी पढ़ें- 8 एपिसोड वाली इस सीरीज ने OTT को भारत में दिलाई पहचान, IMDb की तरफ से मिली है 8.5 की रेटिंग