Netflix Top 5 Series: नेटफ्लिक्स पर इन 5 वेब सीरीज का बोलबाला, वीकली ट्रेंडिंग में नंबर-1 पर ये शो
Netflix Weekly Top Web Series फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर वीक टॉप ट्रेंडिंग वेब सीरीज और मूवीज की लिस्ट जारी की जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और हम आपके लिए इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी सीरीज हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Netflix Top 5 Trending Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते की तरह इस बार भी टॉप ट्रेडिंग मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट जारी की गई है। आज फिल्मों के अलावा सीरीज के बारे में जिक्र किया जाएगा। जिसके आधार पर हम आपको बताएंगे कि इस वीक नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन सी ऐसी 5 वेब सीरीज रही हैं, जो खूब देखी जा रही हैं। आइए उन शानदार सीरीज के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
5- ब्लैक डव्स (Black Doves)
अगर आप स्पाई थ्रिलर देखने को शौकीन हैं तो इस समय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ब्लैक डव्स की चर्चा खूब हो रही है। हॉलीवुड एक्ट्रेस केइरा नाइटली स्टारर ब्लैक डव्स में एक ब्रिटिश जासूस की रोमांचक और सस्पेंस भरपूर कहानी को बखूबी दर्शाया गया है। यही कारण है जो इस सीरीज का नाम नेटफ्लिक्स की वीकली ट्रेंडिंग सीरीज में पांचवे नंबर पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Upcoming Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक, बेबी जॉन संग Singham Again का होगा तांडव, रिलीज होंगे ये थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
4- वेन द फोन रिंग्स (When The Phone Rings)
बीते समय से देखा जा रहा है कि ऑडियंस में कोरियन ड्रामा सीरीज देखने का क्रेज तेजी बढ़ रहा है। जिसके आधार पर नेटफ्लिक्स के-ड्रामा सिनेप्रेमियों की पहली पसंद बने हुए हैं। इस लिस्ट में चौथे पायदान पर साउथ कोरियाई रोमांटिक थ्रिलर सीरीज वेन द फोन रिंग्स का नाम शामिल है। इस सीरीज में के-ड्रामा सुपरस्टार ये ओन-सेओक और चाए सू-बिन ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है।
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
3- द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)
नेटफ्लिक्स के वीकली ट्रेंडिंग सीरीज और शो के मामले में तीसरे नंबर पर फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का नाम मौजूद है। बता दें कि शो के लास्ट एपिसोड में वरुण धवन स्टारर अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की टीम आई थी।
2- ला पालमा (La Palma)
12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर सर्वाइवल थ्रिलर के तौर पर वेब सीरीज ला पालमा को स्ट्रीम किया गया है। इस सीरीज में नॉर्वे के एक परिवार के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है, जो छुट्टियों पर जाता है और अचानक उनको एक भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट का सामना करना पड़ता है।
1- मिसमैच्ड सीजन 3 (Mismatched 3)
रोहित सराफ और प्राज्कता कोहली स्टारर कॉलेज रोमांटिक ड्रामा सीरीज मिसमैच्ड अपने तीसरे सीजन की तरह वापसी कर चुका है। मिसमैच्ड 3 इस वीक नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग वेब सीरीज के मामले में नंबर- 1 की कुर्सी पर कायम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।