Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर लगाम कसने को तैयार केंद्र सरकार, फिल्मों और सीरीज से इस तरह के सीन्स का हो जाएगा पत्ता साफ

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:45 PM (IST)

    आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर एंटरटेनमेंट के कोई दायरे सीमित नहीं रह गए हैं। फिल्ममेकर्स धड़ल्ले से अपनी मनमर्जी के मुताबिक वेब सीरीज और मूवीज के जरिए तरह-तरह का कंटेंट परोस रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए कि अब केंद्र सरकार ने सख्ती से रुख अपनाने की तैयारी कर ली है और नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार का कंट्रोल (Photo Credit- Netflix)

    नई दिल्ली, प्रेट्र: वेब सीरीज में बढ़ते नशे के प्रयोग और प्रचार को लेकर केंद्र सरकार ने ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) को चेतावनी जारी की है। मनोरंजन का मोबाइल साधन बने इन प्लेटफार्म पर अगर चेतावनी या डिस्क्लेमर दिए बिना मुख्य अभिनेता और अन्य कलाकार अनजाने में ही नशे का प्रचार, महिमामंडन या ऐसा कुछ करते पाए गए, तो नियामक जांच शुरू की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को दी चेतावनी

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ओटीटी प्लेटफार्म को जारी सलाह में कहा गया है। इस तरह के दृश्य दिखाने से विशेषरूप से छोटे और जल्द प्रभावित होने वाले दर्शकों में इसका संभावित असर पड़ने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म के लिए आचार संहिता का हवाला देते हुए नशीली चीजों के ²श्य दिखाने को लेकर कंटेंट की समीक्षा में उचित समझदारी के साथ डिस्क्लेमर और चेतावनी जारी करने के लिए भी कहा गया है। मंत्रालय ने कहा-

    ये भी पढ़ें- 'नफरत न फैलाएं,' Kapil Sharma ने ट्रोर्ल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, Atlee के लुक पर टिप्पणी का मामला

    जनहित में ओटीटी प्लेटफार्म को चाहिए कि वे स्वेच्छा से इन दिशानिर्देशों का पालन करें। इनका पालन ना करने पर नियामक जांच शुरू हो सकती है,

    फोटो क्रेडिट- जवान मूवी, नेटफ्लिक्स 

    जो कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) 1985 की धाराओं के अंतर्गत होगी।

    ओटीटी प्लेटफार्म के लिए जारी आचार संहिता में बताया गया है कि अगर कोई सामग्री किसी भी कानून के तहत या किसी न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित है, तो कोई भी प्रकाशक इसे प्रसारित, प्रकाशित या प्रदर्शित नहीं करेगा। इन दिशानिर्देशों को ओटीटी प्लेटफार्म के स्व-नियामक निकायों को भी भेजा गया गया है।

    ओटीटी पर नहीं कोई सेंसर 

    मौजूदा समय में सिल्वर स्क्रीन्स के अलावा ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज के शौकीन लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिनमें अश्लील दृश्य और नशे के सीन्स को भी भर-भर के दिखाया जाता है। अब इनको लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है।  लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और सीरीज के लिए कोई सेंसर बोर्ड नहीं होता है।

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    जिसकी वजह से मेकर्स के पास ये आजादी रहती है कि वह किसी तरह के दृश्य और कंटेंट को परोस सकते हैं। अब जब ओटीटी पर नशे के प्रचार-प्रसार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लगाम लगाने का रुख अपनाया है तो वो दिन दूर नहीं, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर बोर्ड भी आ सकता है। 

    ये भी पढ़ें- अश्लील कंटेंट दिखाते हैं, उनमें जरा भी तमीज नहीं है; Kapil Sharma पर जमकर बरसे मुकेश खन्ना