Netflix Top 5 Movies: धड़ल्ले से देखी जा रही हैं नेटफ्लिक्स की ये 5 मूवीज, इस वीक नबंर-1 पर कौन-सी फिल्म
Netflix Top Trending Movies मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में कई शानदार मूवीज और वेब सीरीज को ऑनलाइन रिलीज किया गया है। इस आधार पर हम आपके लिए नेटफ्लिक्स की वीकली टॉप ट्रेंडिंग मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें इस हफ्ते इंडियंस ऑडियंस ने खूब देखा है। आइए जानते हैं कि वो 5 फिल्में कौन-कौन सी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर सप्ताह देखा जाता है कि मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से वीकली टॉप ट्रेंडिंग मूवीज (Weekly Top 5 Netflix Films) की लिस्ट जारी की जाती है। जो इस बात की गवाही देती है कि इस हफ्ते ऑडियंस की तरफ से किन-किन फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है। इस लिस्ट की टॉप 5 फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए हम आपके लिए ये लेख लेकर आए हैं।
इसके साथ ही जानेंगे कि वो कौन सी फिल्में हैं, जिन्होंने इस वीक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इसके अलावा नंबर-1 के पायदन पर किस मूवी का नाम दर्ज है।
5- बघीरा (Bagheera)
कन्नड़ सिनेमा की तरफ से हाल ही में फिल्म बघीरा को सिनेमा में रिलीज किया गया था। श्री मुरली स्टारर बघीरा एक सुपरहीरो फिल्म हैं, जिसे थिएटर्स में ऑडियंस की तरफ से पॉजिटव रिस्पॉन्स मिला है। कुछ दिन पहले ही इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की गई है और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवीज के मामले में पांचवे नंबर पर काबिज है।
ये भी पढ़ें- The Trunk OTT Release: के-ड्रामा है पसंद तो बिल्कुल मिस न करें 'द ट्रंक', इस प्लेटफॉर्म पर है मौजूद
4- स्नाइपर ग्रिट (Sniper Grit)
हॉलीवुड फिल्म स्नाइपर ग्रिट का नाम नेटफ्लिक्स की वीकली टॉप ट्रेंडिंग मूवीज की लिस्ट में चौथे स्थान पर बना हुआ है। एक एजेंट के किडनैप की रोमांचक कहानी आपको इस मूवी में देखने को मिलेगी। साथ-साथ ही एक्शन थ्रिलर के तौर पर स्नाइपर ग्रिट एक शानदार पेशकश है।
3- देवरा (Devara)
27 सितंबर 2024 को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को शानदार शुरुआत मिली। हाल ही में देवरा को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है और तब से इस मूवी को खूब देखा जा रहा है। यही कारण है जो इस सूची में देवरा का नाम तीसरे पायदान पर है।
2- सिकंदर का मुकद्दर (Sikandar Ka Muqaddar)
जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी स्टारर मूवी सिकंदर का मुकद्दर को 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया गया है। सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है और वीकली टॉप ट्रेंडिंग मूवीज के मामले में सिकंदर का मुकद्दर नबंर 2 की पोजिशन पर बनी हुई है।
1- लकी भास्कर (Lucky Bhaskar)
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर अगर कोई फिल्म ट्रेंडिंग के मामले में नंबर एक के स्थान पर मौजूद है तो वह दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर है। इस मूवी को दर्शक खूब देख रहे हैं, जिसकी वजह से ये उनकी पहली पसंद बनी हुई है। यही कारण है, जो नेटफ्लिक्स पर लकी भास्कर का दबदबा बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।