Netflix पर ट्रेंड हो रही Sirens की क्या है कहानी? 4000 की आबादी वाले न्यूयॉर्क के इस गांव में हुई है शूटिंग
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आते ही सायरन सीरीज (Sirens Series) ट्रेंड होने लगी है। 22 मई को रिलीज होने के बाद अगले ही दिन इस सीरीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। 5 एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी को बेहतर बताया जा रहा है। वेब सीरीज की कास्ट के साथ ही लोकेशन ने भी सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी ही नहीं, अंग्रेजी भाषा की सीरीज को भी पसंद किया जाता है। अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर हॉलीवुड की कुछ सीरीज को काफी पसंद किया जाता है। 22 मई को एक नई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जो ओटीटी पर आते ही छा गई है। खास बात है कि इसकी शूटिंग लोकेशन की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। आइए इसकी कहानी और शूटिंग से जुड़ी रोचक जानकारी जानते हैं।
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में सायरन नाम की सीरीज रिलीज हुई है। ओटीटी प्रीमियर से पहले इसका खूब बज बना हुआ था। डार्क कॉमेडी वाली सायरन में जूलियन मूर, मेघन फेही और मिल्ली एल्कॉक को लीड रोल की भूमिकाओं में देखा गया है। इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से मशहूर कास्ट और बेहतरीन कहानी के लिए सराहना मिली है।
Photo Credit- IMDb
सायरन सीरीज की शूटिंग कहां हुई है?
हॉलीवुड सीरीज बड़ी कास्ट और शानदार लोकेशन के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई सायरन ने किया है। इसमें दिखाए गए शानदार घर और पूरे सेट को काफी पसंद किया गया। कुछ लोगों को भरोसा नहीं हुआ कि इतने लग्जरी घर सच में भी होते हैं। खैर, सच्चाई यह है कि फिल्म को एक रियल लोकेशन पर शूट किया गया है।
ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! OTT की मोस्ट अवेटेड Web Series की रिलीज डेट आई सामने, कब और कहां देखें ऑनलाइन?
Photo Credit- IMDb
सायरन की शूटिंग न्यूयॉर्क के लॉयड हार्बर में हुई थी। खासतौर पर काल्पनिक द्वीप के दृश्यों को यहां के गांव में सेट किया गया। लॉयड हार्बर के बारे में बता दें कि इसमें 4000 लोग रहते हैं। यह भी एक बड़ी वजह है कि इस लोकेशन को सीरीज के लिए एकदम सही माना गया। बता दें कि यह शहर न्यूयॉर्क से कुछ घंटों की दूरी पर स्थित है।
सायरन सीरीज की कहानी क्या है?
नेटफ्लिक्स की सीरीज सायरन ने आते ही सभी का ध्यान खींच लिया है। इसकी कहानी डेवन डेविट (मेघन फेही) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करोड़पति बॉस माइकेला केल के लिए उनके खूबसूरत द्वीप पर काम करती हैं। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब वह अपनी बिछड़ी हुई बहन से सालों बाद मिलने की कोशिश करती है। सायरन सीरीज के 5 एपिसोड में पारिवारिक तनाव और सामाजिक माहौल को दिखाया गया है। इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको सीरीज खुद देखनी होगी। आप चाहे तो वीकेंड का लुत्फ उठाने के लिए भी इस सीरीज को देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।