Move to Jagran APP

Netflix Film Qala Trailer: रिलीज हुआ नेटफ्लिक्स की फिल्म काला का ट्रेलर, इरफान के बेटे बाबिल कर रहे हैं डेब्यू

Netflix Film Qala Trailer काला का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी लीड रोल निभा रही हैं। यह एक पीरियड फिल्म है जिसमें कई बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म दिसम्बर में आ रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 15 Nov 2022 07:27 PM (IST)Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:08 PM (IST)
Netflix Film Qala Trailer Out Streaming From 1st December. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स की साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म काला का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। यह पीरियड फिल्म है, जिसका निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है। अन्विता इससे पहले नेटफ्लिक्स पर ही आयी हॉरर फिल्म बुलबुल बना चुकी हैं, जिसमें तृप्ति डिमरी ने लीड रोल निभाया था और अब काला की नायिका भी तृप्ति ही हैं।

फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे। मगर, इन सबके बीच नजर रहेगी बाबिल पर, जो इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में अपना करियर शुरू कर रहे हैं। बाबिल, दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे हैं और फैंस में बाबिल को अभिनय करते हुए देखने का इंतजार है।

कई दशक पीछे ले जाएगी काला

काला के ट्रेलर के अनुसार, कहानी 30 के दौर की फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित है। कथाभूमि कोलकाता है। तृप्ति का किरदार एक बहुत बड़ी सिंगर का है, जो फिल्म के सह गायकों की फीस खुद तय करती है। निर्माताओं की लाइन तृप्ति के आगे लगी रहती है। फिर उसकी जिंदगी में एक अन्य गायक जगन की एंट्री होती है और उसके बाद उसके जीवन में भूचाल आ जाता है। साइकोलॉजिकल घटनाएं शुरू हो जाती हैं। इस रहस्मयी गायक के किरदार में बाबिल हैं। ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत संगीत है, जो उस दौर की याद दिलाता है और फिल्म के मिजाज को स्थापित करता है। 

यह भी पढ़ें: OTT Releases 15 to 20 November 2022: सीता रामम, हॉस्टल डेज 3, धारावी बैंक... पढ़ें- इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

बुलबुल से मिली तृप्ति को पहचान

तृप्ति की यह चौथी फिल्म है। उन्होंने पोस्टर ब्वॉयज से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद लैला मजनू और बुलबुल में तृप्ति ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं। नेटफ्लिक्स की ही फिल्म बुलबुल से उनके अभिनय को पहचान मिली। इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्टर एक्टर-वेब का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी जीता।

यह भी पढ़ें: FAADU- A Love Story- सोनी-लिव पर जल्द आ रही पवेल गुलाटी और संयमी खेर की फाड़ू लव स्टोरी, टीजर हुआ रिलीज

फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी, अमित सियाल, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। गीतकार स्वानंद किरकिरे और वरुण ग्रोवर भी ट्रेलर में दिख रहे हैं। फिल्म एक दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। काला का निर्माण अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश ने किया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.