Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Releases 15 to 20 November 2022: सीता रामम, हॉस्टल डेज 3, धारावी बैंक... पढ़ें- इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 05:51 PM (IST)

    OTT Movies Web Series Releases 15 to 20 November 2022 नवम्बर के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई वेब सीरीज के अगले सीजन स्ट्रीम किये जा रहे हैं तो कुछ नये सीजन आ रहे हैं। हिंदी का कंटेंट इस हफ्ते कम है अंग्रेजी वालों के लिए काफी कुछ है।

    Hero Image
    Ott movies web series releases this week 15 to 20 november. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अंग्रेजी कंटेंट का बोलबाला रहेगा। कुछ नई वेब सीरीज आ रही हैं तो कई चर्चित वेब सीरीज के अगले सीजन स्ट्रीम किये जा रहे हैं। जो दर्शक अंग्रेजी भाषा की फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, उनके लिए इस हफ्ते बहुत कुछ नया आ रहा है। हिंदी की बात करें तो इस हफ्ते हॉस्टल डेज का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। वहीं, तेलुगु फिल्म सीता रामम भी हिंदी में स्ट्रीम की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 नवम्बर 

    प्राइम वीडियो पर हॉस्टल डेज सीरीज का तीसरा सीजन आ रहा है। यह एडल्ट ड्रामा सीरीज है, जिसमें हॉस्टल लाइफ दिखायी जाती है। इस बार स्टूडेंट्स तीसरे साल में पहुंच गये हैं और उनका मिड लाइफ क्राइसिस शुरू हो गया है।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉमेडी फैमिली ड्रामा सीरीज सेंटा क्लॉजेज रिलीज हो रही है।  

    नेटफ्लिक्स पर वन ऑफ अस इज लाइंग का दूसरा सीजन और द वंडर फिल्म आ रही है। 

    यह भी पढ़ें: FAADU- A Love Story- सोनी-लिव पर जल्द आ रही पवेल गुलाटी और संयमी खेर की फाड़ू लव स्टोरी, टीजर हुआ रिलीज

    17 नवम्बर

    नेटफ्लिक्स पर डेड टु मी का तीसरा सीजन और हॉरर सीरीज 1899 का पहला सीजन आ रहा है। अमेजन मिनी टीवी पर कैपिटल ए स्माल ए शॉर्ट फिल्म आ रही है।

    18 नवम्बर

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तेलुगु फिल्म सीता रामम हिंदी में आ रही है। दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। 

    शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर काफी कंटेंट आ रहा है। फैंटेसी फिल्म डिसएनचैंटेड, एलीट सीजन 6, इनसाइड जॉब सीजन 2, स्लम्बरलैंड और द गुड डिटेक्टिव सीजन 2 स्ट्रीम होगीं।

    सोनी लिव पर वंडर वुमन फिल्म आएगी। यह मुख्य रूप से अंग्रेजी फिल्म है और समाज की विभिन्न धाराओं की महिलाओं की जिंदगी दिखाती है। 

    जी5 पर कंट्री माफिया वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इस क्राइम सीरीज में रवि किशन, अंशुमान पुष्कर और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    लायंसगेट प्ले पर द ट्वेल्व फिल्म आ रही है। यह कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी केट लॉसन की कहानी दिखायी गयी है। केट पर उसकी भतीजी के कत्ल का मुकदमा चल रहा है। इसमें दिखाया गया है कि जूरी के 12 सदस्यों के फैसले किस तरह उनकी निजी जिंदगी और पूर्वाग्रहों से प्रभावित होते हैं। 

    19 नवम्बर

    एमएक्स प्लेयर पर क्राइम सीरीज धारावी बैंक स्ट्री की जाएगी। सीरीज से सुनील शेट्टी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सुनील का किरदार माफिया डॉन का है। विवेक ओबेरॉय पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे। सुनील का किरदार सीरीज में करीह 63 साल की उम्र का दिखाया गया है, जो उनकी रियल लाइफ में भी है। मगर, फिटनेस की वजह से यंग दिखने वाले सुनील को उम्रदराज दिखने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करवाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Moving In With Malaika- शादी नहीं, डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

    comedy show banner
    comedy show banner