FAADU- A Love Story: सोनी-लिव पर जल्द आ रही पवेल गुलाटी और संयमी खेर की फाड़ू लव स्टोरी, टीजर हुआ रिलीज
FAADU- A Love Story Teaser सीरीज का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। इस सीरीज को सौम्य जोशी ने लिखा है। अश्विनी ने इससे पहले पति नितेश तिवारी के साथ मिलकर जी5 के लिए ब्रेक प्वाइंट डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनायी थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। पॉलिटिकल-थ्रिलर ड्रामा सीरीज तनाव के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी-लिव ने अब एक दिलचस्प प्रेम कहानी फाड़ू- अ लव स्टोरी लेकर आ रहा है। इस सीरीज में पावेल गुलाटी और संयमी खेर लीड रोल्स में हैं। निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। सीरीज का फर्स्ट लुक टीजर सोमवार को जारी कर दिया गया, जिसमें इसकी कहानी की झलक पेश की है।
टीजर में दिखायी कहानी की पहली झलक
टीजर की शुरुआत पवेल के नैरेशन से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि फॉर्मल एजुकेशन मेरा बैकअप प्लान था। मुझे लगता है कि पढ़ाई करके पैसे वो लोग ही कमाते हैं, जिनको लोगों और जिंदगी को पढ़ना नहीं आता। मिसाल के तौर पर आदमी एंडोक्रिनोलॉजिस्ट बनता है, मतलब 12 साल के मेडिकल में पढ़ाई के बाद बिजनेस की सम्भावनाएं बनती हैं 2 मिमी की।
130 करोड़ का देश है हमारा। यहां यूरिया के कंज्यूमर्स हैं। शिलाजीत के कंज्यूमर्स हैं। ढोंगी बाबाओं के कंज्यूमर्स भी हैं। दुनिया को पढ़ना आता हो ना तो इस देश में अमीर बनना बहुत आसान है, लेकिन मेरे जैसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि बेचते-बेचते हम कब बिकना शुरू हो जाते हैं। आज जब यह ऑक्सीजन की नली नाक में लगी है तो ईसीजी की हालत खराब हो गयी है।
यह भी पढ़ें: Children's Day 2022- OTT पर रिलीज हुई इन फिल्मों को देख आ जाएगी आपको बचपन की याद
लव स्टोरी में है ट्विस्ट
इस नैरेशन के दौरान ही पवेल के किरदार को अस्पताल के बिस्तर पर मेडिकल उपकरणों से घिरा हुआ दिखाया जाता है। फिर इनकी बैक स्टोरी शुरू होती है, जहां पवेल और संयमी के किरदारों की क्लास में मुलाकात दिखायी जाती है और दोनों के बीच प्यार की कहानी शुरू होती है।
सीरीज सौम्य जोशी ने लिखी है, जो मुन्नाभाई सीरीज, 3 इडियट्स और संजू जैसी फिल्में लिखने वाले अभिजात जोशी के भाई हैं। सौम्य अहमबाद में रहते हैं और लेखक होने के साथ कवि और प्रोफेसर भी हैं। जागरण डॉट कॉम से बातचीत में अश्विनी ने कहा था कि सौम्य के बारे में कम लोग जानते हैं, मगर वो काफी टैलेंटेड हैं। सीरीज की रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।