Varun Dhawan Video: बेहोश फीमेल फैन को देख परेशान हुए वरुण धवन, सब काम छोड़ पहुंचे मदद करने
वरुण धवन और कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने जयपुर के एक कॉलेज में पहुंचे थे। इस दौरान वरुण धवन की एक फैन अचानक बेहोश हो जाती है। बस फिर क्या था एक्टर ये देख तुरंत स्टेज से उतरकर लड़की को बचाने जाते है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Varun Dhawan Video: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं। पिछले काफी समय से दोनों अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में ये जोड़ी जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन करने पहुंची थी। ऐसे में वहां काफी भीड़ नजर आई। हर तरफ अफरा तरफी मच जाता है। इस दौरान वरुण धवन की एक फैन अचानक बेहोश हो जाती है। बस फिर क्या था, एक्टर ये देख तुरंत स्टेज से उतरकर लड़की को बचाने चले जाते हैं।
इवेंट रोक वरुण धवन ने फैन को पिलाया पानी
इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे वरुण अपनी फीमेल फैन को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कुछ देर के लिए प्रमोशन को रोक दिया था। हालांकि बाद में कार्यक्रम फिर से शुरू किया। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, लिखा, ‘वो कितने स्वीट हैं! कोई शक नहीं है कि वरुण धवन एक ग्रेट एक्टर भी हैं और बेहतरीन इंसान भी।’
A fan fell sick, during the college event yesterday and varun taking care of that girl🥺#VarunDhawan #KritiSanon #Bhediya pic.twitter.com/mUHaHiXLr3
— annesha.🐺 (@ApnaaVarun) November 13, 2022
इस दिन रिलीज होगी भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर कॉमडी फिल्म भेडिया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2डी और 3डी में हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को दिनेश विजान ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह स्त्री और रुही जैसे फिल्में बना चुके हैं। वरुण और कृति सेनन के अलावा इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।