Deepveer Wedding Anniversary: दीपिका रणवीर की शादी को पूरे हुए चार साल, सात समंदर पार इटली में लिए थे फेरे
Deepika-Ranveer Wedding Anniversary रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की चौथी एनिवर्सरी मना रहे हैं । इस कपल ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में सात फेरे लिए थे ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: बॉलीवुड का फेमस कपल रणवीर सिंह (Deepika Padukone) और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh) आज यानी 14 नवंबर को अपनी चौथी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस कपल ने 14 नवंबर साल 2018 को इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में सात फेरे लिए थे। दो दिन तक इस कपल ने अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी रचाई थी। 14 नवंबर को इस कपल ने पहले कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी। वहीं 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से सात फेरे लिए थे।
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे हैं बधाई
इस कपल की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर इनके चाहने वाले और दीपवीर फैन क्लब 'राम-लीला' जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- गोल्डन कपल को शादी की चौथी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।
इटली के लेक कोमो में रचाई थी शादी
इस कपल ने सात समंदर पार इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में दो रीति-रिवाज से शादी की थी। दीपिका ने इस शादी में अपनी मां उज्जवला देवी की दी हुई साड़ी पहनी थी। यह साड़ी बेंगलुरु से खरीदी गई थी। इसका खुलासा खुद सब्यसाची ने अपनी एक पोस्ट में किया था। दीपिका ने कोंकणी शादी में जरी कांजीवरम साड़ी पहनी थीं, तो वहीं सिंधी शादी में रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था।
6 साल डेट करने के बाद रचाई थी शादी
इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो फिल्म रामलीला से शुरू हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर हुई थी। वहीं दोनों ने साथ में लंच किया। बस यहीं से दोनों के दिल मिल गए। आज भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस मुलाकात को अपनी पहली डेट मानते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।