Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhootha On Prime: वेब सीरीज 'दूथा' से नागा चैतन्य का फर्स्ट लुक आउट , 'मिस्ट्री या मैसेज', इस दिन खुलेगा राज

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 05:52 PM (IST)

    Dhootha On Prime नागा चैतन्य लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद अब जल्द ही ओटीटी की दुनिया में अपने कदम जमाने की तैयारी कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली दूथा से उनका पहला पोस्टर हाल ही में सामने आया इसके साथ ही ये मिस्ट्री से भरपूर वेब सीरीज किस दिन रिलीज होगी इसकी घोषणा भी हुई।

    Hero Image
    अमेजन प्राइम वीडियो ने नई सीरीज दूथा की घोषणा की / फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhootha On Prime: नागा चैतन्य साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से नागा चैतन्य ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस मूवी में उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में नागा चैतन्य हिंदी फिल्मों के बाद ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में नागा चैतन्य और प्राची देसाई स्टारर वेब सीरीज 'दूथा' की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए उनका एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका फर्स्ट लुक देखते ही बन रहा है।

    डेब्यू सीरीज में इस लुक में नजर आए नागा चैतन्य

    विक्रम के कुमार के निर्देशन में बनी 'दूथा' से नागा चैतन्य का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में वह छाता पकड़े साइड लुक में नजर आ रहे हैं। नॉर्थ स्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। अमेजन प्राइम वीडियो की ये वेब सीरीज 1 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें: सालों बाद छलका Samantha Ruth Prabhu का दर्द, Naga Chaitanya संग तलाक और बीमारी को लेकर कही ये बात

    नागा चैतन्य के अलावा इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर, और प्राची देसाई अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य और प्राची देसाई स्टारर ये वेब सीरीज आठ एपिसोड की होगी, जिसमें ये सीरीज एक मिस्ट्री है या मैसेज', इसका जवाब जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।

    क्या है 'दूथा' सीरीज की कहानी

    रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ स्टार नागा चैतन्य और प्राची देसाई की इस वेब सीरीज की कहानी एक महत्वाकांक्षी और सफल जर्नलिस्ट सागर की है, जो खुद को सुपरनैचुरल इवेंट्स से घिरा हुआ पाता है। ये सीरीज कई रहस्यमयी लोगों की डेथ पर से पर्दा उठाती हुई कहानी है।

    नागा चैतन्य की ये सीरीज, वैसे तो तेलुगु भाषा में ओरिजिनली बनी है, लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो पर ये सीरीज तेलुगु भाषा के अलावा हिंदी, तमिल-कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। अमेजन प्राइम वीडियो की 'दूत' सीरीज को 240 देशों में स्ट्रीम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Samantha ने पैच-अप रूमर्स के बीच हटवाया एक्स हसबैंड Naga Chaitanya के नाम का टैटू, फोटोज शेयर कर दिया सबूत!