Naga Chaitanya ने सामंथा रुथ प्रभु संग पैच-अप का दिया हिंट! शेयर की ऐसी तस्वीर, गदगद हुए फैंस
Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya Patch-Up सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने दो साल पहले अलग होने का फैसला किया था। अब उनके बीच आए दिन पैच-अप की खबरें सामने आ रही हैं। एक बार फिर चैतन्य की एक तस्वीर से फैंस को लग रहा है कि शायद एक्स कपल फिर से साथ होने वाले हैं। देखिए उनकी लेटेस्ट फोटो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Naga Chaitanya and Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु एक वक्त साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे। मगर आज उनके बीच सब कुछ खत्म हो गया है। साल 2021 में सामंथा और चैतन्य ने अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिए थे। फैंस उनके अलगाव से बहुत दुखी थी और अब भी उन्हें एक देखना चाहते हैं। हाल ही में, चैतन्य के एक पोस्ट ने फैंस को खुश कर दिया।
नागा चैतन्य की तस्वीर से बढ़ी हलचल
एक्स वाइफ सामंथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और कम ही एक्टिव थे। अब उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डॉगी हैश की एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में हैश कार की खिड़की से बाहर का नजारा लेता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए चैतन्य ने कैप्शन में लिखा, "वाइब।"
इस तस्वीर से फैंस इसलिए नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के एक होने के कयास लगा रहे हैं, क्योंकि कपल के अलगाव के बाद उनका डॉगी हैश सामंथा के पास रह रहा था। ऐसे में दो साल बाद उसे चैतन्य के पास देख फैंस को लग रहा है कि शायद वह और सामंथा फिर से एक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Rumored Couples OF South Industry: रश्मिका से लेकर नागा चैतन्य तक, ये सेलेब्स इन सितारों को कर रहे हैं डेट !
फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
नागा चैतन्य की ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुई, फैंस खुशी के मारे गदगद हो गए। एक यूजर ने कहा, 'हैश के लिए बस पैचअप दोस्तों, उसके लिए यह करो।' एक ने कहा, 'हैश अपने डैडी के पास है अब।' एक और ने लिखा, 'क्या आपने पैच-अप कर लिया।' एक ने गुजारिश करते हुए कहा, 'प्लीज सैम से पैच-अप कर लीजिए।' एक फैन ने कहा, 'हैश की को-पैरेंटिंग हो रही है।'
बता दें कि साल 2017 में नागा चैतन्य और सामंथा ने लंबे समय तक डेट करने के बाद गोवा में शादी की थी। शादी के चार साल बाद 2021 में दोनों ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी।
यह भी पढ़ें- क्या 'भूल भुलैया 2' की रीमेक में नागा चैतन्य निभाएंगे लीड रोल? खबरों पर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।