Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mystery Thriller OTT: ये मिस्ट्री थ्रिलर देख दिमाग हो जाएगा फ्यूज, आखिरी का 10 मिनट तो भूल से भी मत करना मिस

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 04:16 PM (IST)

    मिस्ट्री थ्रिलर्स के शौकीन हैं? अगर हां! तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी आपका दिमाग हिला देगी। मिस्ट्री ऐसी कि आप आखिरी तक समझ नहीं पाएंगे कि आखिर असली खिलाड़ी कौन है और सस्पेंस तो कदम-कदम पर है। चलिए आपको ओटीटी पर मौजूद एक बेस्ट रेटिंग मिस्ट्री थ्रिलर (Top Rating Mystery Thriller Movie) के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    इस मिस्ट्री थ्रिलर की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप यानी OTT आने का एक फायदा तो है, आप कभी भी किसी भी समय कोई भी जॉनर की फिल्म उठाकर उसका आनंद ले सकते हैं। चाहे रोमांटिक फिल्म देखनी हो या एक्शन... ओटीटी पर सब है। अगर आप रोमांस या एक्शन फिल्मों को छोड़ किसी बढ़िया मिस्ट्री थ्रिलर की तलाश कर रहे हैं तो आपको 2024 में रिलीज हुई एक फिल्म को जरा भी मिस नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म है सूक्ष्मदर्शिनी (Sookshmadarshini)। एमसी जितिन के निर्देशन में बनी मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर सूक्ष्मदर्शिनी पिछले साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद अब यह ओटीटी पर धमाल मचा रही है।

    इस ओटीटी पर मौजूद है फिल्म

    सिनेमाघरों में रिलीज के दो महीने के बाद सूक्ष्मदर्शिनी को 11 जनवरी 2025 को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद है जिसे आप मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में देख सकते हैं। यह आईएमडीबी (IMDb) की टॉप रेटेड मूवीज में से एक है जिसकी मिस्ट्री आप आखिर तक सॉल्व नहीं कर पाएंगे।

    Sookshmadarshini

    Photo Credit - IMDb

    क्या है सूक्ष्मदर्शिनी की कहानी?

    कहानी मैनुएल नाम के एक शख्स से शुरू होती है जो एक मिडिल क्लास एरिया में अपनी मां के साथ शिफ्ट हो जाता है और बताता है कि उसकी मां को भूलने की बीमारी है। हालांकि, पड़ोस में रहने वाली प्रिया को उस पर शक होता है। फिर एक दिन मैनुएल की मां लापता हो जाती है। इसके बाद प्रिया अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर इस मामले को सॉल्व करने में जुट जाती है।

    यह भी पढ़ें- Nadaaniyan On OTT : गुड लुक्स की तरह एक्टिंग में भी Ibrahim Ali Khan देंगे पापा सैफ को टक्कर, इतने बजे आएगी मूवी

    Sookshmadarshini movie

    Photo Credit - IMDb

    सूक्ष्मदर्शिनी का क्लाईमेक्स शॉकिंग है। कहानी की शुरुआत में आपको लगेगा कि मैनुएल में कुछ गड़बड़ी है, लेकिन आखिर में कुछ और ही ड्रामा बाहर आता है। 2 घंटे और 23 मिनट की इस फिल्म में एक-एक सेकंड पर सस्पेंस है और आखिर के 10 मिनट की कहानी को मिस करना शायद आपकी भूल होगी।

    सूक्ष्मदर्शिनी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सूक्ष्मदर्शिनी में नाजरिया नाजिम (प्रिया), बेसिल जोसेफ (मैनुएल), मेरिन फिलिप, मनोहरी जॉय, पूजा मोहनराज और अखिला भरगावन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को बढ़िया कहानी और शानदार कलाकारों के चलते IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है। बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया था।

    यह भी पढ़ें- Thandel On OTT: बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली नागा चैतन्य की 'थंडेल' की ओटीटी पर दस्तक, कहां देखें फिल्म?