Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर 'फतेह' करने आई सोनू सूद की फिल्म, 'एनिमल' से भी ज्यादा है खून-खराबा

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 08:03 AM (IST)

    सोनू सूद स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह (Fateh OTT Release) सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतर आई है। यह फिल्म इसी साल जनवरी महीने में बड़े पर्दे पर उतारी गई थी लेकिन अब दो महीने के बाद इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है। इस एक्शन थ्रिलर में सोनू सूद ने इतना खून-खराबा किया था कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी फीका लगे।

    Hero Image
    सोनू सूद की फतेह ओटीटी पर हुई रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थिएटर्स के बाद दर्शकों को फिल्मों के ओटीटी रिलीज का इंतजार होता है। जो फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाती हैं, वो ओटीटी पर आकर छा जाती हैं। हाल ही में, इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म फतेह (Fateh) को भी ओटीटी पर रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह इसी साल जनवरी महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यूं तो फिल्में थिएटर रिलीज के एक महीने बाद ही ओटीटी पर आ जाती हैं, लेकिन सोनू सूद स्टारर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने में दो महीने लग गए हैं।

    2 महीने बाद ओटीटी पर आई फतेह

    सोनू सूद की फतेह को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिला था। सोनू सूद के मुताबिक, उनकी फिल्म स्लीपर हिट हुई है, मतलब धीरे-धीरे इसका क्रेज और कलेक्शन बढ़ना। खैर, अगर आपने बाय चांस इसे थिएटर में मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं, अब इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है।

    ओटीटी पर कहां देखें फतेह?

    एक्शन थ्रिलर फतेह के राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने खरीद लिए हैं। इस फिल्म को बीती शाम को ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार ने एक वीडियो के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही कैप्शन में लिखा, "जब बात इंसाफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है- फतेह।"

    यह भी पढ़ें- Fateh Box Office Collection: स्काई फोर्स-देवा के बीच चुपके से फतेह ने मार ली बाजी, 3 हफ्ते में किया इतना बिजनेस

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

    फतेह हिट है या फ्लॉप?

    सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह ने तीन हफ्ते में 30.07 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार 26.86 करोड़ रुपये था, जबकि ओवरसीज में आंकड़ा 3.21 करोड़ रुपये था। एक पोस्ट के जरिए सोनू सूद ने अपनी फिल्म को स्लीपर हिट बताया था।

    क्या है फतेह की कहानी?

    यह एक पूर्व गैंगस्टर की कहानी है जिसे खुशी नाम की एक महिला की सुरक्षा के लिए रखा गया है। उसे सुरक्षित रखने के लिए फतेह अपना पूरा जोर लगा देता है। इस बीच उसके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी आती हैं। फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे। 

    यह भी पढ़ें- पहले छीना रोल और फिर आइटम सॉन्ग पर किया कब्जा... Salman Khan को लेकर Sonu Sood ने किए बड़े खुलासे