Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh 2 में Sonu Sood के साथ नजर आएंगे Shah rukh Khan? फैन के सवाल पर एक्टर का जवाब जीत लेगा दिल

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 06:44 PM (IST)

    सोनू सूद की फैन फॉलोविंग अलग ही फैन। कोरोना के टाइम पर एक्टर ने कई लोगों की मदद की थी जिसके बाद से उनकी एक अलग ही सोशल इमेज बन गई है। हाल ही में उनकी फिल्म फतेह सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसको लेकर एक्टर ने एक QA सेशन रखा था। यहां एक फैन के सवाल पर दिया जवाब काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    शाह रुख खान के साथ काम करेंगे सोनू सूद (photo: X)

    एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन फर्नाडिज नजर आईं। इस फिल्म के साथ राम चरण की फतेह भी रिलीज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद के जवाब ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

    वहीं एक्स पर सोनू सूद ने एक Q&A सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने सोनू सूद से ऐसा सवाल किया जिसके बाद से उनका जवाब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। एक फैन ने सोनू सूद से सवाल किया कि वो शाह रुख खान के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं करते? इसका सोनू सूद ने जो जवाब दिया उस बात से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें: Fateh Review: 'विषय सॉलिड कमजोर कहानी', क्या बॉक्स ऑफिस पर होगी Sonu Sood की 'फतेह'? पढ़ें रिव्यू

    फैन के सवाल पर सोनू के जवाब ने जीता दिल

    एक फैन ने सोनू से सवाल किया कि SRK के साथ कोई मूवी प्लान किया कि नहीं भाई? 10 साल से ज्यादा समय हो गया हैप्पी न्यू ईयर किए हुए। फतेह के लिए गुड लक भाई। आपकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रहेगी। इस बात का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा, फतेह 2 प्लान कर लेंगे भाई के साथ। इसी के साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाया।

    सोनू सूद और शाहरुख खान ने इससे पहले 2014 में फराह खान निर्देशित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में साथ काम किया था। ये एक स्टार-स्टडेड फिल्म थी जिसमें अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, ​​विवान शाह और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी शामिल थे।

    क्या है फतेह की कहानी?

    इस फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन के अलावा विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे। फिल्म में सोनू का एक्शन सीन आपका दिल जीत लेगा। फतेह में सोनू ने एक रिटायर्ड हुए स्पेशल ऑप्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है। फतेह अपने अतीत को पीछे छोड़कर पंजाब के एक गांव में सुकून भरी नई जिंदगी शुरू करता है। इस बीच वो एक लड़की को साइबर क्राइम का शिकार बनते हुए देखता है और वापस से वहीं खून खराबा और मारधाड़ वाली जिंदगी में लौट जाता है।

    यह भी पढ़ें: Fateh Twitter Review: लोगों के दिल ‘फतेह’ करने निकले Sonu Sood, जनता ने अनाउंस किया रिजल्ट