Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh Review: 'विषय सॉलिड कमजोर कहानी', क्या बॉक्स ऑफिस पर होगी Sonu Sood की 'फतेह'? पढ़ें रिव्यू

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:04 PM (IST)

    पर्दे पर विलेन का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद असल जिंदगी के हीरो हैं। लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद भी अभिनेता ने कई लोगों की मदद की। हालांकि इस बीच ही कई लोगों को ठगी का शिकार भी होना पड़ा। अपने इसी अनुभव से उन्होंने बनाई फिल्म फतेह जिसने सिनेमाघरों में गेम चेंजर से टक्कर ली। क्या है फिल्म की पूरी कहानी यहां पर पढ़ें रिव्यू

    Hero Image
    कैसी है सोनू सूद की फिल्म 'फतेह', पढ़ें रिव्यू/ फोटो- Jagran Graphics

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। कोरोना काल के दौरान सोनू सूद ने जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद की। उन्‍हें मसीहा के तौर पर देखा गया। उन तक पहुंच बनाने की कोशिश में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हुए। उन घटनाओं से प्रेरित होकर उन्‍होंने साइबर क्राइम की पृष्‍ठभूमि में फतेह लिखी। उसमें वह सारी कसर निकालने की भी सोची जो उन्‍हें फिल्‍मों में पहले नहीं मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने एक्‍शन का भरपूर तड़का लगाया। हॉलीवुड स्‍टाइल में फिल्‍म को संजोया। साथ में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरूद्दीन शाह, विजय राज आ गए। उन्‍होंने अपनी फिल्‍म में साइबर क्राइम के मुद्दे का उठाया है लेकिन एक्‍शन फिल्‍म बनाने की ख्‍वाहिश में वह मुद्दा दब गया।

    क्या है सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' की कहानी? 

    पंजाब के मोगा में रहने वाला फतेह (सोनू सूद) डेयरी में सुपरवाइजर है। गांव में उसका काफी सम्‍मान है। उसके पड़ोस में रहने वाली निम्रत (शिव ज्‍योति राजपूत) एक छोटी सी मोबाइल की दुकान चलाती है, लेकिन एक बैक लोन एप का एजेंट बनने के बाद वह तनाव में रहती है। उसने अपने पिंड के कई लोगों को लोन दिलवाया होता है। अब वह अनावश्यक पेनाल्‍टी और ब्याज का सामना कर रहे हैं, जो उन्‍हें आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठाने को मजबूर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Fateh Twitter Review: लोगों के दिल ‘फतेह’ करने निकले Sonu Sood, जनता ने अनाउंस किया रिजल्ट

    इस एप के संचालक चड्ढा (आकाशदीप साबिर) से मिलने निम्रत दिल्‍ली आती है। उसके बाद वह लापता हो जाती है। उसे खोजने की जिम्‍मेदारी फतेह उठाता है। दिल्‍ली आने पर हैकर खुशी शर्मा (जैकलीन फर्नांडीज) की मदद से उसे साइबर अपराधियों के बारे में पता चलता है, जो न सिर्फ आम लोगों को लूट रहे हैं बल्कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    Photo Credit- Imdb

    इस दौरान फतेह के अतीत की परतें भी खुलती है कि वह एक खुफिया एजेंसी का एजेंट होता है जिसका न कोई नाम होता है न पता। अब फतेह निम्रत को खोजने के साथ इन साइबर अपराधियों के खात्‍मे के मिशन पर है।

    साइबर क्राइम के मामले को उठाती कमजोर कहानी 

    अपनी पहली फिल्‍म के तौर पर सोनू सूद ने विषय अच्‍छा चुना है। वर्तमान में न जाने कितने लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। यह फिल्‍म बताती है कि मोबाइल फोन की कमजोरियों के चलते किस प्रकार लालच और हताशा लोगों को डिजिटल शिकारियों के लिए आसान लक्ष्य बनाती है। फिल्‍म की शुरुआत ही भरपूर एक्‍शन से होती है।

    यह एक्‍शन सीक्वेंस जॉन विक और किल बिल हालीवुड फिल्मों जैसी क्रूरता को दर्शाते हैं। एक्‍शन के लिए इमोशन जरूरी होता है। यहां पर एक्‍शन भरपूर है लेकिन इमोशन की कमी बहुत है। शुरुआत लोन एप से धोखाधड़ी से होती है फिर दिखाया है कि साइबर अपराधी देश भर में लोगों के बैंक खातों को बड़ी संख्या में एकसाथ हैक कर रहे हैं।

    हालांकि साइबर पुलिस और सरकार को इससे कोई मतलब ही नहीं है। हमारा नायक अकेले दम पर चाकू, बंदूक, या आसपास की चीजों से अपराधियों की गर्दन, आंखों, गालों, चेहरे, धड़, पैरों, हाथों पर वार करके उन्‍हें आसानी से मार गिराता है। एक दृश्‍य में सत्‍यप्रकाश से निम्रत कहती है कि आप फतेह से माफी मांग लो वह माफ कर देंगे।

    Photo Credit: Jagran Graphics

    फतेह के अतीत से निम्रत कैसे परिचित है यह समझ नहीं आता? खुशी के हैकर बनने की क्‍या वजह है? वह लंदन से क्‍यों आई? निम्रत उसके संपर्क में कैसे आई? ऐसे कई सवालों के जवाब अनुत्‍तरित हैं। फतेह और निम्रत की बैकस्‍टोरी भी बहुत कमजोर है। कुल मिलाकर स्क्रिप्‍ट में हिंसा भरपूर है। साइबर क्राइम की दुनिया बनावटी दिखी है। साइबर अपराध की दुनिया के सरगना रजा (नसीरूद्दीन शाह), उसके साथ काम करने वाला सत्‍यप्रकाश (विजय राज) के पात्र आधे अधूरे हैं। फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स भी दमदार नहीं बन पाया है।

    बतौर निर्देशक कैसी रही सोनू सूद की शुरुआत?

    बतौर निर्देशक यह सोनू सूद की पहली फिल्‍म है। फिल्‍म पूरी तरह उनके कंधों पर है। उन्‍होंने अभिनय के साथ एक्‍शन को भी बेहतर तरीके से संतुलित करने का प्रयास किया है। हालांकि, अंकुर पजनी के साथ लिखी गई स्क्रीनप्ले के स्‍तर पर मात खा गए हैं। विजयराज और नसीरूद्दीन अपनी नकारात्‍मक भूमिका से न्‍याय करते दिखते हैं। जैकलीन का पात्र पूरी तरह एक्‍सप्‍लोर नहीं हुआ है। मिले हुए दृश्‍यों में वह सहज नजर आई हैं। सहयागी भूमिका में आए कलाकार शिव ज्‍योति राजपूत, दिब्‍येंदु भट्टाचार्य पात्र के अनुरूप है।

    Photo Credit- Imdb

    फिल्‍म का गाना फतेह कर फतेह कर्णप्रिय है लेकिन उसका उपयोग समुचित तरीके से नहीं हुआ है। 'हिटमैन' को अंतिम क्रेडिट में बजाया गया है। जॉन स्टीवर्ट एडुरी और हैंस जिमर द्वारा रचित पृष्ठभूमि संगीत तनाव को बढ़ाता है, हालांकि यह कभी-कभी भारी भी लग सकता है। विन्सेन्जो कोंडोरेली की सिनेमैटोग्राफी शानदार है। फिल्‍म के आखिर में सीक्‍वल का संकेत भी है।

    यह भी पढ़ें: Fateh Trailer 2: एनिमल की छुट्टी कर देगी Sonu Sood की फतेह! मार-काट से भरपूर झन्नाटेदार ट्रेलर आउट