Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh Trailer 2: एनिमल की छुट्टी कर देगी Sonu Sood की फतेह! मार-काट से भरपूर झन्नाटेदार ट्रेलर आउट

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 05:47 PM (IST)

    सोनू सूद (Sonu Sood) फतेह फिल्म (Fateh Movie) के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने की तैयारी कर चुके हैं। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है। इसका पहला ट्रेलर 23 दिसंबर को ही रिलीज हो गया था लेकिन अब एक धांसू ट्रेलर जारी किया गया है। इसमें सोनू सूद का जबरदस्त एक्शन वाला अवतार देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    फतेह के दूसरे ट्रेलर में दिखा सोनू सूद का दमदार अवतार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विलेन के किरदारों को निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को असल जिंदगी में लोगों का मसीहा माना जाता है। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म से उनका एक ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फतेह का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें फिल्म की कास्ट दमदार अंदाज में दिख रही है, लेकिन एक्टर के जबरदस्त एक्शन अवतार ने सभी को हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। उसमें मार-काट और एक्शन का बेजोड़ मिश्रण देखा गया। अब सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह एक्शन के मामले में कई दिग्गज कलाकारों को पछाड़ सकते हैं। फतेह फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में एक्टर को केवल मार-काट करते हुए देखा गया है।

    Photo Credit- Instagram

    फतेह के ट्रेलर में सुनाई दिए कई रोचक डायलॉग 

    फिल्म को पॉपुलर बनाने में पंचलाइन और डायलॉग का अहम रोल होता है। फतेह के ट्रेलर की शुरुआत में ही सोनू सूद शीशे में देखकर कहते हैं कि मैं वैसे शांत स्वभाव का इंसान था, लेकिन मैंने बीते पांच मिनट में तुम्हें दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया है। इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस की आवाज सुनाई देती हैं और वह कहती हैं कि बचपन में मैंने एक प्रिंसेस की कहानी सुनी थी। जब भी वह मुश्किल में होती तो उसे बचाने के लिए सेवियर आ जाता था। इसके बाद सोनू सूद का जो जोरदार एक्शन दिखाया गया है, उसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood, विवियन-ईशा पर भारी पड़ गए Karanveer Mehra

    ट्रेलर में सोनू सूद के एक अन्य डायलॉग ने भी ध्यान आकर्षित किया। इसमें एक्टर कहते हैं कि सही मंजिल तक पहुंचने के लिए कभी-कभी गलत रास्ता भी चुनना पड़ता है। ट्रेलर के अंत में एक्शन करने के बाद उनका चेहरा खून से लथपथ हो जाता है। फिल्म के बारे में बता दें कि इसके जरिए सोनू सूद बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

    फतेह फिल्म की रिलीज डेट 

    एक्टर सोनू सूद की फतेह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सोनू सूद के साथ ही, जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म के दूसरे दमदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने का काम कर दिया है। 

    ये भी पढ़ें- Fateh Trailer OUT: 'जनाजा शानदार निकलेगा...' एक्शन-रोमांस में 'फतेह' करने निकले Sonu Sood, धांसू ट्रेलर रिलीज